Hindi Newsकरियर न्यूज़BCECEB Bihar AMIN recruitment 2020 : 1767 vacancies including 550 amit posts to be filled soon

बिहार अमीन भर्ती 2020 : 550 अमीनों समेत 2300 पदों पर बहाली जल्द, BCECEB जल्द जारी करेगा रिजल्ट

बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग में 550 अमीनों सहित लगभग 2300 पदों के लिए बहाली जल्द होगी। चल रहे सर्वे के लिए सरकार ने अमीनों की बहाली जल्द करने का फैसला किया है। इसके लिए आवेदन पहले लिये...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटना Sat, 5 Dec 2020 07:13 AM
share Share

बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग में 550 अमीनों सहित लगभग 2300 पदों के लिए बहाली जल्द होगी। चल रहे सर्वे के लिए सरकार ने अमीनों की बहाली जल्द करने का फैसला किया है। इसके लिए आवेदन पहले लिये गये थे। परीक्षा हो चुकी है। जल्द सरकार परीक्षाफल निकालकर चयनितों को नियुक्ति देगी। अमीनों की यह बहाली शिविरों में कार्यरत करीब 3400 विशेष सर्वेक्षण अमीन के अतिरिक्त होगी। 

इसके अलावा अंचल, भू-सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय, भू-अर्जन अपर समाहर्ता कार्यालय आदि विभाग के विभिन्न दफ्तरों में रिक्त कर्मियों के 1767 पदों के लिए भी सूचना संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद को भेज दी गई है। 

अमीनों की बहाली के बाद उन्हें इलेक्ट्रॉनिक टोटल स्टेशन मशीन (ईटीएस) की ट्रेनिंग दी जायगी। यह ट्रेनिंग राजस्व एवं सर्वे के बारे में दी जाने वाली सैद्धांतिक और फील्ड ट्रेनिंग के अतिरिक्त होगी। विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने बताया कि भूमि सर्वेक्षण के लिये सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमाधारी करीब 4950 अमीनों के लिए पिछले वर्ष भू -अभिलेख एवं परिमाप द्वारा चयन प्रक्रिया शुरू की गई थी। इनमें से 3360 अमीनों ने योगदान दे दिया है। सभी को 20 जिलों के 208 शिविरों में प्रतिनियुक्त भी कर दिया गया है।   

निजी जमीन की मापी भी करा सकेगी सरकार
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2017 में बिहार काश्तकारी अधिनियम, 1885 की धारा-118  संशोधन किया गया है। जिसके मुताबिक कोई भी रैयत अपनी निजी जमीन की मापी को उस जमीन पर अधिकार से संबंधित साक्ष्य के साथ आवेदन देकर अंचल अधिकारी के समक्ष जमा कर सकता है। किसी सक्षम प्राधिकार का उस जमीन के मामले में कोई रोक नहीं है तो अंचलाधिकारी द्वारा आवेदक के अधिकार एवं हक की जांच की जायेगी। वे अमीन फीस लेने के बाद जमीन की मापी का आदेश दे सकते हैं।   

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें