Hindi Newsकरियर न्यूज़BCECEB: Applications for 32772 ITI seats begin entrance exam on June 9

BCECEB : आईटीआई की 32,772 सीटों के लिए आवेदन शुरू, प्रवेश परीक्षा 9 जून को

BCECEB ITI CAT : राज्य के आईटीआई संस्थानों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा आईटीआई कैट 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी बीसीईसीईबी की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकत

Alakha Ram Singh वरीय संवाददाता, पटनाMon, 8 April 2024 08:00 AM
share Share
Follow Us on

BCECEB ITI CAT : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में नामांकन के लिए फॉर्म भरने की तिथि रविवार को जारी कर दी गयी है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद(बीसीईसीईबी) के अनुसार राज्य के 111 से अधिक आईटीआई की 32,772 सीटों पर नामांकन के लिए सात अप्रैल से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पांच मई है।

वहीं, ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि छह मई है। आवेदन फॉर्म में आठ से 11 मई तक सुधार कर सकते हैं। एडमिट कार्ड एक 28 मई को जारी किया जाएगा। आईटीआई प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा(आईटीआई कैट) नौ जून को है।आईटीआई में एडमिशन के इच्छुक अभ्यर्थी बीसीईसीई की वेबसाइट पर जाकर प्रॉस्पेक्टस डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन सात चरणों में पूरा होगा।

सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये तथा एससी, एसटी को 100 रुपये तथा दिव्यांग छात्रों को 430 रुपये फीस जमा करनी होगी। बीसीईसीईबी ने कहा है कि राज्य अंतर्गत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के कुल सीटों में से 25 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के लिए राज्य के सभी जिलों के अभ्यर्थी पात्रता-प्राप्त हैं।

किस श्रेणी में कितनी सीटें?
आईटीआई में कुल 32,772 सीटों में से जेनरल के 8193, एससी के 5649, एसटी के 659, इबीसी के 8193, बीसी के 5906, ईडब्ल्यूएस के 3272 सीटें हैं। एसएमक्यू के 1491 औप डीक्यू के 1632 सीटें इसमें शामिल हैं। बीसीईसीईबी ने कहा है कि आवेदन केवल ऑनलाइन भरा जाएगा। आयु सीमा पहली अगस्त 2024 तक न्यूनतम 14 वर्ष, लेकिन मैकेनिक मोटर व्हिकिल एवं मैकेनिक ट्रैक्टर के लिए उक्त तिथि को न्यूनतम आयु 17 वर्ष आवश्यक है।

महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन शुरू 07 अप्रैल
आवेदन की अंतिम तिथि 05 मई
पेमेंट की अंतिम तिथि 06 मई
सुधार का मौका 08 से 11 मई
एडमिट कार्ड 28 मई 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें