BCECEB Admission: DCECE में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख बढ़ी
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने पॉलिटेक्निक, पार्ट टाइम चार वर्षीय पॉलिटेक्निक(DCECE) में दाखिले के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब स्टूडेंट्स 9 जून तक आवेदन कर सकते...
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने पॉलिटेक्निक, पार्ट टाइम चार वर्षीय पॉलिटेक्निक(DCECE) में दाखिले के लिए फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब स्टूडेंट्स 9 जून तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 24 मई थी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वो bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की आखिरी तारीख 9 जून रात 11.49 बजे तक
चालान के साथ पेमेंट करने की आखिरी तारीख 10 जून
नेट बैंकिंग/ डेबिट कार्ड/ और क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन पैमेंट करने वाले उम्मीदवारों के लिए-11 जून
फॉर्म में ऑनलाइन एडिटिंग के लिए 12 से 15 जून (11:59 PM)
इससे पहले चालान के साथ पेमेंट 25 मई तक, ऑनलाइन पेमेंट 26 मई तक व आवेदन में सुधार 27 से 30 मई थी। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 मई तक थी। इसलिए जिन छात्रों ने अभी तक डीईसीई 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया वे अपना रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर 9 जून तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
एडमिशन कार्ड और प्रवेश परीक्षा की तिथि बाद में जारी की जाएगी। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने पॉलिटेक्निक, पार्ट टाइम चार वर्षीय पॉलिटेक्निक(DCECE) में दाखिले के लिए परीक्षा का आयोजन करता है। 12वीं पास स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।