Hindi Newsकरियर न्यूज़BCECEB : admission in btech bihar engineering colleges stopped for one week

बीसीईसीईबी : इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन पर एक सप्ताह का ब्रेक

बिहार के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया पर एक सप्ताह से ब्रेक लगा है। बीसीईसीईबी की ओर से सेकेंड राउंड का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट अब तक जारी नहीं हो पाया है। जबकि इसे नौ दिसंबर को जारी...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाWed, 16 Dec 2020 11:33 AM
share Share
Follow Us on

बिहार के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया पर एक सप्ताह से ब्रेक लगा है। बीसीईसीईबी की ओर से सेकेंड राउंड का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट अब तक जारी नहीं हो पाया है। जबकि इसे नौ दिसंबर को जारी हो जाना था। बीसीईसीईबी की वेबसाइट पर सिर्फ तकनीकी कारणों से नामांकन रोके जाने की सूचना दी जा रही है। इससे छात्र-छात्राएं काफी परेशान हैं। 

जानकारी के अनुसार छात्रों ने फर्स्ट राउंड में ही सीट आवंटन में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। कई छात्रों ने इसकी शिकायत बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) से की है। छात्रों ने कहा कि रैंक के अनुसार ब्रांच आवंटन नहीं किया गया। ब्रांच आवंटन में काफी गड़बड़ी हुई है। छात्रों ने कहा कि जिस छात्र को कंप्यूटर साइंस मिलना चाहिए था, उसे इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल दे दिया गया। जिन्हें सिविल देना था उन्हें इलेक्ट्रॉनिक दे दिया गया। इस तरह की गड़बड़ी सीट आवंटन में हुई है। छात्रों की शिकायत के बाद सीट आवंटन में जांच प्रक्रिया जारी है। जांच के बाद ही अब सेकेंड राउंड की प्रोविजनल लिस्ट जारी की जाएगी। इस संबंध में बीसीईसीईबी ने वेबसाइट पर नोटिस जारी कर कहा है कि तकनीकी कारण से सेकेंड राउंड का प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट जारी करने में देरी हो रही है। दिक्कत दूर होने पर लिस्ट जारी कर दी जाएगी। सूत्रों ने कहा कि जांच के बाद ही नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 

- राज्य के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन का मामला
- बीसीईसीईबी की वेबसाइट पर बताया जा रहा तकनीकी कारण 

10 से 12 तक होना है सेकेंड राउंड का दाखिला 
अंडर ग्रेजुएट इंजीनियरिंग एडमिशन काउंसिलिंग (यूजीईएसी) के तहत सेकेंड राउंड में नामांकन और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 10 दिसंबर से होनी थी, लेकिन लिस्ट जारी नहीं होने के कारण नामांकन प्रक्रिया पर संशय है। सेकेंड राउंड का नामांकन 10 से 12 दिसंबर तक होना है। अब छात्र नोटिस का इंतजार कर रहे हैं। छात्रों रैंक के आधार पर सीट आवंटन की मांग कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें