BCECEB 2020: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद फॉर्मेसी और नर्सिंग में दाखिले का एक और मौका
BCECEB 2020: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने स्नातक स्तरीय कृषि, फॉर्मेसी, फिजियोथेरेपी सहित अन्य पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने का एक और मौका दिया है।...
BCECEB 2020: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने स्नातक स्तरीय कृषि, फॉर्मेसी, फिजियोथेरेपी सहित अन्य पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने का एक और मौका दिया है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जायेगी।
ऑनलाइन फॉर्मhttps://bceceboard.bihar.gov.in/ पर भरना होगा। आवदेन करने वाले छात्रों को 12वीं में कम से कम 45 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को अंक में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। चालान से पेमेंट की अंतिम तिथि 14 सितंबर है। ऑनलाइन पेमेंट की तिथि 15 सितंबर रखी गयी है। आवेदन फॉर्म में 16 से 17 सितंबर तक सुधार कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड एक अक्टूबर को जारी कर दिया जायेगा। प्रवेश परीक्षा 10 व 11 सितंबर को आयोजित की जाएगी। सामान्य अभ्यर्थियों के लिए एक हजार रुपये तथा अन्य अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये रखे गये हैं। पीसीएमबी के लिए 1100 रुपये देने होंगे। इससे बिहार के सरकारी संस्थानों में बी फिजियोथेरेपी, बीऑक्युपेशनल थेरेपी, पारा मेडिकल के स्नातक पाठ्यक्रम तथा बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रम में एडमिशन का मौका मिलेगा।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद(बीसीईसीईबी) ने रविवार को नोटिस जारी कर कहा कि लॉकडाउन को देखते हुए आवेदन की तिथि बढ़ायी गयी है। पॉलिटेक्निक संस्थानों में अभियंत्रण डिप्लोमा स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के दूसरे वर्ष में प्रवेश के लिए आयोजित होनेवाली परीक्षा डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लैटरल इंट्री) (डीईसीई) के लिए भी आवेदन का एक और मौका दे दिया गया है। अब छात्र 13 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
कोविड-19 के कारण फॉर्म नहीं भरने वाले छात्रों को मौका दिया गया है। परीक्षा 11 अक्टूबर को आयोजित होगी। इसके साथ ही पॉलिटेक्निक और पारा मेडिकल के साथ अन्य प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 13 तक कर सकते हैं। त्रिवर्षीय अभियंत्रण डिप्लोमा, द्विवर्षीय पारा मेडिकल तथा फॉर्मेसी कोर्सों के साथ अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए फॉर्म भरने का मौका मिल गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।