BCECE Result : बीसीईसीई परीक्षा का रिजल्ट जारी, BTech की बची सीटों व अन्य कई कोर्सेज में मिलेगा दाखिला
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने बीसीईसीई बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद ने बीसीईसीई बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 13 व 14 जुलाई को यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा ली गई थी। पात्रता प्राप्त अभ्यर्थियों की आरक्षण कोटिवार मेरिट लिस्ट बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता पर्षद की वेबसाइट पर उपलब्ध है। बीसीईसीई 2024 में शामिल हुए पात्रता प्राप्त सभी अभ्यर्थी पर्षद की वेबसाइट पर जाकर रैंक कार्ड ऑफ बीसीईसीई 2024 लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नंबर व जन्मतिथि डालकर अपना रैंक कार्ड डाउनलोड कर लें। काउंसलिंग का शेड्यूल बाद में जारी होगा।
बीसीईसीई परीक्षा 2024 के जरिए स्नातक स्तरीय कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग, उद्यान विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी एवं अन्य पाठ्यक्रमों में एडमिशन होगा। इसके साथ-साथ बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बची हुई सीटों पर भी एडमिशन इसी के स्कोर पर होगा।
BCECE Result : बीसीईसीई परीक्षा का रिजल्ट यूं करें चेक
- bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
- रैंक कार्ड ऑफ बीसीईसीई 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर व बर्थ डेट डालें। सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।