BCECE ने बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन को लेकर किया बड़ा बदलाव
बीसीईसीई ने बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है। इस बार जेईई मेन की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का नामांकन तो होगा ही। इसके बाद भी अगर सीटें बच जाती हैं तो...
बीसीईसीई ने बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में नामांकन को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है। इस बार जेईई मेन की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का नामांकन तो होगा ही। इसके बाद भी अगर सीटें बच जाती हैं तो बिहार के वैसे छात्र-छात्राएं जो जेईई मेन की परीक्षा में शामिल नहीं हो सके हैं। इनके लिए भी राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।
पीसीएम की ग्रुप की परीक्षा में इंजीनियरिंग के छात्र शामिल हो सकते हैं।
बीसीईसीई के ओएसडी अनिल कुमार ने बताया कि जेईई परीक्षा में शामिल छात्रों के नामांकन के बाद भी सीटें खाली जाती थी। इन्हीं सीटों को भरने के लिए परीक्षा के माध्यम से भरने का निर्णय लिया गया है। इसकी सूचना जल्द बोर्ड की ओर से जारी किया जाएगा। बिहार के 38 कॉलेजों में करीब दस हजार सीटें। इन कॉलेजों में नामांकन अक्टूबर से नवम्बर में होगा। कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया काउंसिलिंग के माध्यम से होगा। इसका नामांकन बीसीइसीई के माध्यम से होता है। इसबार राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए आवेदन भी मांगे गए हैं। राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों को बेहतर किया जा रहा है। बिहार के कॉलेजों में नामांकन के प्रति छात्रों का रुझान बढा है। खासकर सीएस, इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रिकल और सिविल कोर्स में नामांकन लेना छात्र पसन्द कर रहे हैं। इन कोर्सों में जॉब की संभावनाएं भी अधिक है।
जेईई मेन के चौथे चरण की परीक्षा अगस्त में
चौथे चरण की परीक्षा अगस्त में होगी। इसकी भी तिथि जारी कर दी गई है। इसका एडमिड कार्ड 10 अगस्त तक जारी कर दिया जाएगा। इसी के तहत जेईई (मेन)-2021 परीक्षा का चौथा सत्र अब 26 अगस्त , 27अगस्त , 31 अगस्त और एक व दो सितंबर को आयोजित किया जाएगा। जेईई (मेन)-2021 परीक्षा के चौथे सत्र के लिए अबतक 7.32 लाख उम्मीदवार अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। अंतिम चरण में छात्रों को ज्यादा मेहनत करेंगे। जिनका बेहतर स्कोर नहीं हुआ है। उनके लिए अंतिम मौका है। चार चरणों की परीक्षा में जो सबसे बेहतर स्कोर होगा। वहीं मान्य होगा। इसी के आधार पर छात्रों का चयन जेईई एडवांस के लिए किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।