BCECE Exam Date 2022: डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की डेट घोषित, 17 मई से bceceboard.bihar.gov.in पर शुरू होंगे आवेदन
BCECE Exam Date 2022: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीई) 2022 के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन की प
BCECE Exam Date 2022: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीई) 2022 के लिए फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 17 मई से शुरू होगी। फॉर्म भरने की अंतिम तिथि छह जून है। चालान से पेमेंट की अंतिम तिथि 8 जून है। ऑनलाइन पेमेंट की तिथि 9 जून रखी गई है।
आवेदन फॉर्म में 10 से 12 जून रात 11:59 बजे तक सुधार कर सकते हैं। सामान्य अभ्यर्थियों के लिए एक हजार रुपये तथा अन्य अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये रखे गये हैं। पीसीएमबी के लिए 1100 रुपये देने होंगे।
अन्य कोर्स में ले सकते हैं एडमिशन: बीसीईसीई-2022 के तहत स्नातक स्तरीय कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री, टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग एवं अन्य समान पाठ्यक्रमों में दाखिला होगा। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स ऑनलाइन फॉर्म bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। आवदेन करने वाले छात्र के 12वीं में कम से कम 45 फीसदी मार्क्स होना अनिवार्य है। आरक्षित वर्ग के स्टूडेंट्स को मार्क्स में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी।
पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी
बीसीईसीईबी ने डिप्लोमा-सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2022 की भी तिथि जारी कर दी है। पॉलिटेक्निक, पार्ट टाइम (चार वर्षीय), पॉलिटेक्निक अभियंत्रण, पारा मेडिकल (इंटर स्तरीय), पारा मेडिकल (माध्यमिक स्तरीय) में प्रवेश के लिए परीक्षा फॉर्म 15 मई से भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि सात जून रात 11:59 बजे तक है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में सुधार नौ से 10 जून तक कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।