BCECE Exam 2022: बीसीईसीई के लिए 20 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का मौका
BCECE Exam 2022: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के लिए 12 जून तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 7 जून थी।
BCECE Exam 2022: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीई) 2022 के लिए अब 20 जून तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 6 जून थी। बीसीईसीई ने पूरे शेड्यूल में बदलाव किया है। अब फीस जमा करने की अंतिम तिथि 21 जून होगी। वहीं ऑनलाइन आवेदन में 24 जून से 26 जून तक सुधार कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 12 जुलाई को जारी होगा। परीक्षा की संभावित तिथि 24 व 25 जुलाई है।
डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को 12 तक रजिस्ट्रेशन
बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के लिए 12 जून तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पहले अंतिम तिथि 7 जून थी। वहीं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 13 जून थी। आवेदन फॉर्म में ऑनलाइन सुधार 16 जून से 17 जून तक कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 27 जून तक जारी होगा। परीक्षा की संभावित तिथि 10 जुलाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।