Hindi Newsकरियर न्यूज़BCECE City Manager Recruitment : exam result still has not been declared

BCECE : सिटी मैनेजर भर्ती परीक्षा का सात माह में भी नहीं आया रिजल्ट

बिहार सरकार की ओर से सिटी मैनेजर के 163 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। यह भर्ती नगर विकास व आवास विभाग द्वारा मई 2020 में निकाली गई थी। बीसीईसीई ने दिसंबर 2020 में इसकी परीक्षा ली। जनवरी 2021...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाMon, 20 Sep 2021 10:57 AM
share Share
Follow Us on

बिहार सरकार की ओर से सिटी मैनेजर के 163 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। यह भर्ती नगर विकास व आवास विभाग द्वारा मई 2020 में निकाली गई थी। बीसीईसीई ने दिसंबर 2020 में इसकी परीक्षा ली।

जनवरी 2021 में परीक्षाफल घोषित कर दिया गया। फरवरी 2021 में मेधा क्रम के अनुसार चयनित लगभग 800 लोगों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी पूरा हो गया। सात माह बीत जाने के बाद भी अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग और मंत्रियों के दफ्तर के चक्कर लगाना, रोज सैकड़ों ट्विट करना, मुख्यमंत्री को ई-मेल करना, उनको लेटर भेजना इत्यादि कार्यों से हम अभ्यर्थी थक चुके हैं। इस मुद्दे पर कोई भी जवाब नहीं दिया जा रहा। इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री से लगभग चार बार वार्तालाप हो चुका, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें