BCECE : बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में JEE Main स्कोर से होगा दाखिला
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2020 में फॉर्म भरने और परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का ही बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला होगा। बिहार संयुक्त प्रवेश...
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2020 में फॉर्म भरने और परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का ही बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला होगा। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीई) ने विज्ञप्ति जारी कर अब तक आवेदन नहीं करने वाले छात्रों को एक और मौका दिया है।
अभ्यर्थी अब 24 मई तक जेईई मेन के अधूरे आवेदन फॉर्म को पूरा या फिर से फ्रेश आवेदन कर सकते हैं। बीसीईसीई के ओसीडी अनिल कुमार ने बताया कि बिहार के 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए अलग से कोई टेस्ट आयोजित नहीं होगा। बीटेक की करीब 10 हजार सीटों पर जेईई मेन के स्कोर पर ही एडमिशन होगा। जेईई मेन का जनवरी और जुलाई दोनों का स्कोर कार्ड मान्य होगा। जिसमें अधिक अंक होगा, उसी के अनुसार बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।