Hindi Newsकरियर न्यूज़BCECE : bihar 66 Para Medical Institutes list released for admission

BCECE : बिहार के 66 पारा मेडिकल संस्थानों में होगा एडमिशन, लिस्ट जारी

इस बार नए सत्र में बिहार के 66 पारा मेडिकल संस्थानों में नामांकन अलग-अलग कोर्सों में होगा। स्वास्थ्य विभाग ने राजकीय एवं अराजकीय 66 संस्थान को ही मान्यता दी है। इसकी सूची बिहार सरकार के विशेष कार्य...

Pankaj Vijay वरीय संवाददाता, पटनाSat, 21 Aug 2021 08:03 AM
share Share
Follow Us on

इस बार नए सत्र में बिहार के 66 पारा मेडिकल संस्थानों में नामांकन अलग-अलग कोर्सों में होगा। स्वास्थ्य विभाग ने राजकीय एवं अराजकीय 66 संस्थान को ही मान्यता दी है। इसकी सूची बिहार सरकार के विशेष कार्य पदाधिकारी एसएस पांडेय ने जारी कर दी है। इनमें सीटों की संख्या काफी है।

इनमें राज्य के 11 सरकारी मेडिकल कॉलेज व 11 सरकारी जिला अस्पताल शामिल हैं। इसके अलावा शेष गैर सरकारी संस्थान हैं। जारी पत्र के क्रम संख्या के अनुसार पटना मेडिकल कॉलेज पहले स्थान पर है। दूसरे स्थान नालंदा मेडिकल कॉलेज और अंतिम स्थान पर यानी 66वें क्रम पर रामचंद्र विद्यापीठ, नारायण बिहार, सोहा, सोनबरसा राज, सहरसा का नाम शामिल है। सरकारी संस्थानों में नामांकन बीसीईसीई की ओर से बिहार संयुक्त प्रवेश परीक्षा द्वारा होता है। गैर सरकारी संस्थानों की आधी सीटें पर नामांकन बीसीईसीई के माध्यम से होता है। आधी सीटों पर नामांकन लेने की छूट संस्थानों को दी जाती है। बीसीईसीई के ओएसडी अनिल कुमार ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। सितंबर तक आवेदन का मौका दिया गया है। 

सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा की पढ़ाई 
कुछ संस्थानों में सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा तो कुछ में स्नातक स्तरीय डिग्री कोर्स की पढ़ाई होती है। सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स की अंतिम परीक्षा पारामेडिकल एग्जामिनेशन कमिटी एनएमसीएच द्वारा ली जाती है। वहीं, स्नातक की परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा ली जाती है। 

नामांकन से पहले छात्र लें पूरी जानकारी 
परीक्षार्थी पारा मेडिकल के संस्थानों में नामांकन से पहले हर तरह की जानकारी प्राप्त लें। नामांकन बिहार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान में कराएं। इस कोर्स की मान्यता दिल्ली से नहीं होती है। इसलिए जालसाजों से सावधान रहें। कई जालसाज दिल्ली, चंडीगढ़ एवं रायपुर के सर्टिफिकेट के नाम पर ठगी करते हैं। कई जिलों से इस बाबत शिकायत आ रही है। मान्यता प्राप्त संस्थानों से पढ़ाई के बाद भविष्य में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में नौकरी में प्राथमिकता मिलती है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें