Hindi Newsकरियर न्यूज़BCECE : BCECEB bceceboard bihar gov in exam dress code rules bihar btech bsc admission exam

BCECE : बीसीईसीई परीक्षा में चप्पल, हाफ शर्ट व कुर्ती में ही एंट्री, इंजीनियरिंग की बची सीटों पर मिलेगा दाखिला

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में चप्पल और हाफ शर्ट या हाफ कुर्ती में ही स्टूडेंट्स को केंद्र पर प्रवेश मिलेगा। 13 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर यह निर्देश दिया गया है।

Pankaj Vijay प्रमुख संवाददाता, मुजफ्फरपुरThu, 11 July 2024 08:09 AM
share Share

बीसीईसीई बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में चप्पल और हाफ शर्ट या हाफ कुर्ती में ही परीक्षार्थियों को केंद्र पर प्रवेश मिलेगा। 13 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर यह निर्देश दिया गया है। मुजफ्फरपुर जिले के 24 केन्द्रों पर यह परीक्षा होगी। डीएम ने इसको लेकर दंडाधिकारी, केंद्र अधीक्षक व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी केंद्र अधीक्षकों को पूरी सख्ती से गाइडलाइन के पालन को कहा गया है। 13 जुलाई को चार पालियों में यह परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट के साथ ही प्रश्नपत्र भी जमा करना होगा। परीक्षा को लेकर सभी केन्द्र पर 12 जुलाई तक जैमर समेत अन्य व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में व्हाइटनर, इरेजर, ब्लेड, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच लेकर नहीं जा सकेंगे।

थंब इंप्रेशन, बारकोड से होगी जांच: केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि नियुक्त एजेंसी जांच का काम करेगी, जिसमें बायोमेट्रिक जांच, ओएमआर शीट के बारकोड व फोटो कैप्चर की व्यवस्था होगी।

- केंद्र अधीक्षक सुबह सात बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएंगे। और अभ्यर्थियों को प्रवेश कराएंगे।
- नौ बजे शुरू होगी पहली पाली की परीक्षा

भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा होगी। इसके लिए अलग-अलग घंटे निर्धारित किए गए हैं। पहली पाली की परीक्षा 9 बजे से 10.30 तक होगी, जिसमें भौतिक विज्ञान की परीक्षा होगी। दूसरी पाली 11 से 12.30 बजे तक होगी, जिसमें रसायन विज्ञान, तीसरी पाली 2 बजे से 3.30 तक गणित और चौथी पाली 4 बजे से 5.30 तक होगी, जिसमें जीव विज्ञान की परीक्षा ली जाएगी।

आवंटित सीट से अलग बैठे तो होगी कार्रवाई
डीएम ने निर्देश दिया है कि परीक्षा शुरू होने पर सभी अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड से उनके चेहरे का मिलान कर हस्ताक्षर लिया जाएगा। ऐसा देखा गया है कि परीक्षा केंद्र पर कुछ अभ्यर्थी अपने आवंटित सीट पर नहीं बैठकर दूसरे अभ्यर्थी जो अनुपस्थित रहते हैं उनकी सीट पर बैठ जाते हैं। उनकी बुकलेट व ओएमआर शीट उपयोग कर लेते हैं। अभ्यर्थी अपने आवंटित कमरे तथा आवंटित रोल नंबर वाली सीट पर ही बैठेंगे। इसे ऑब्जर्वर और केंद्र अधीक्षक सुनिश्चित करेंगे।

इन कोर्स में एडमिशन ओपन
बीसीईसीई ने 2024 के लिए जिन कोर्स में फॉर्म बुलवाएं हैं उनमें स्नातक स्तरीय कृषि, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी, बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑपरेशन टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री, बीएससी नर्सिंग, उद्यान विज्ञान, मत्स्य विज्ञान, डेयरी एवं अन्य पाठ्यक्रमों में एडमिशन होगा. इसके साथ-साथ बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बची हुई सीटों पर भी एडमिशन इसी के स्कोर पर होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें