Hindi Newsकरियर न्यूज़BBMKU Semester Exam: Aishwarya Rai picture on the admit card of PG student of Dhanbad

BBMKU Semester Exam : धनबाद की पीजी छात्रा के एडमिट कार्ड पर ऐश्वर्या राय की तस्वीर

बीबीएमकेयू में 11 अक्तूबर से पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा शुरू हो रही है, जिसके लिए सोमवार शाम को बीबीएमकेयू ने एडमिट जारी किया है। बीबीएमकेयू पीजी अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा काजल कुमारी जब अपना एडमिट

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, धनबादSun, 9 Oct 2022 10:02 PM
share Share
Follow Us on

BBMKU Semester Exam 2022 : बीबीएमकेयू में 11 अक्तूबर से पीजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा शुरू हो रही है, जिसके लिए सोमवार शाम को बीबीएमकेयू ने एडमिट जारी किया है। बीबीएमकेयू पीजी अर्थशास्त्र विभाग की छात्रा काजल कुमारी जब अपना एडमिट कार्ड निकालने साइबर कैफे जाती है, तब उसे एडमिट कार्ड में बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का फोटो और हस्तारक्षर मिलता है। छात्रा यह देख हैरान हो गई।

बीबीएमकेयू की गलती की वजह से छात्रा डरी हुई है। छात्रा काजल कुमारी ने बताया कि फॉर्म भरने के समय सब सही से भरा हुआ था, जिसका प्रिंट आउट में निकाले गए फॉर्म भी सब सही था। छात्रा तब और हैरान हो गई, जब वह अपने भरे हुए फॉर्म को ऑनलाइन जांच की तो पाया कि उसमें भी अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की ही तस्वीर लगी हुई हैं। छात्रा डरी हुई हैं कि उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी या नही। छात्रों का कहना है कि पीजी के सेमेस्टर-1 की परीक्षा का एडमिट की हार्ड कॉपी भी आज तक नहीं मिली। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें