BAU Exam 2022 : प्रोन्नति की मांग को लेकर बीएयू में धरने पर बैठे छात्र
बिहार कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने सोमवार को प्रशासनिक भवन के सामने धरना दिया। छात्रों की मांग थी कि परीक्षा लिए बिना ही उन्हें प्रोन्नति दी जाये। वार्ता के बाद तय हुआ कि...
बिहार कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने सोमवार को प्रशासनिक भवन के सामने धरना दिया। छात्रों की मांग थी कि परीक्षा लिए बिना ही उन्हें प्रोन्नति दी जाये। वार्ता के बाद तय हुआ कि परीक्षा 24 फरवरी से ली जायेगी लेकिन यह ऑफलाइन होगी।
बीएयू के विभिन्न कॉलेजों के सेमेस्टर दो और पांच के छात्रों की परीक्षा 14 फरवरी से थी। लेकिन विभिन्न पांच कॉलेज के छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया। रविवार से ही अन्य कॉलेजों के छात्र सबौर पहुंचने लगे थे। कई छात्र सोमवार सुबह पहुंचे और बीएयू के प्रशासनिक भवन के सामने धरना पर बैठ गये। प्रशासनिक भवन के सामने धरने पर बैठे करीब दौ सौ छात्रों से मिलने प्रभारी कुलपति पहुंचे और कहा कि छात्रों के प्रतिनिधि उनसे आकर मिलें ताकि उनसे बातचीत की जा सके। शाम में करीब एक दर्जन छात्र प्रभारी कुलपति से मिलने पहुंचे जहां सभी डीन, डायरेक्टर थे और सभी कॉलेज के प्रिंसिपल ऑनलाइन जुड़े थे। छात्रों ने कहा कि उन लोगों को बिना परीक्षा की प्रोन्नति दी जाये। क्योंकि उन लोगों का कोर्स पूरा नहीं हुआ है। इसपर विवि ने कोर्स पूरा करने के लिए आश्वासन दिया। तब कुछ छात्रों ने ऑनलाइन परीक्षा लेने की बात कही। इसपर प्रभारी कुलपति ने कहा कि जब विवि खुल गया है और सरकार का कोई आदेश नहीं है तो ऑनलाइन परीक्षा कैसे ली जायेगी। इसलिए ऑफलाइन परीक्षा होगी। इसके लिए कोर्स में जहां बकाया है लिखकर दें उसे दस दिन में पूरा करा दिया जायेगा। कुलपति ने कहा कि जरूरत होगी तो एक महीने भी बढ़ा दिया जायेगा लेकिन कोर्स पूरा कराकर ही परीक्षा होगी। इसपर छात्रों ने भी कहा कि सत्र पहले ही देर हो गया है। इसलिए वे लोग ज्यादा दिन नहीं टालना चाहते हैं। अंत में छात्र कोई उपाय नहीं देख विवि द्वारा परीक्षा की बात को मान गये।
24 से होगी ऑफलाइन परीक्षा
विवि ने तय किया कि ऑफलाइन परीक्षा 24 फरवरी से नौ मार्च तक होगी। इसबीच जो भी दिक्कतें हैं वे पूरा करा दी जायेगी। हालांकि ऑनलाइन रूप से बैठक में शामिल प्राचार्यों ने कहा कि छात्रों का कोर्स पूरा करा दिया गया है। फिर भी छात्रों को कहीं दिक्कत है तो उसे पूरा करा दिया जायेगा।
लेट चल रहा है सत्र
कोरोना और शिक्षकों के हड़ताल के कारण सेमेस्टर दो करीब आठ महीने देरी से और सेमेंस्टर पांच की परीक्षा करीब एक महीने देरी से चल रही है। इधर देरी होने पर अगले सेमेस्टर की पढ़ाई में कम समय मिलेगा।
हमने समय-समय पर समीक्षा की और अंत में तिथि बढ़ाई। इसपर छात्रों ने भी सहमति जताई है। कुछ पेपर की परीक्षा के बीच में एक दिन का गैप दिया गया है।- डा. रेवती रमण सिंह, निदेशक प्रशासन, बीएयू सबौर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।