Hindi Newsकरियर न्यूज़Barbeque Seller Qualified NEET in his 1st attempt by studying online

कश्मीर में बार्बिक्यू बेचने वाले शख्स के बेटे ने पास की NEET परीक्षा

जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के एक बारबेक्यू विक्रेता के बेटे ने प्रतिष्ठित नीट यूजी 2022 परीक्षा ( NEET UG EXAM ) में सफलता हासिल की है। परीक्षा में 591 अंक हासिल करने वाले मेहराज

एजेंसी श्रीनगरSat, 10 Sep 2022 11:47 AM
share Share
Follow Us on

जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के एक बारबेक्यू विक्रेता के बेटे ने प्रतिष्ठित नीट यूजी 2022 परीक्षा ( NEET UG EXAM ) में सफलता हासिल की है। परीक्षा में 591 अंक हासिल करने वाले मेहराज-उद-दीन खान ने अपनी सफलता के लिए कड़ी मेहनत और अपने परिवार तथा दोस्तों के समर्थन को श्रेय दिया। बारामूला में पट्टन क्षेत्र के गुइवा निवासी खान ने सोशल मीडिया पर आए वीडियो में कहा, 'मेरा परिवार मेरे लिए समर्थन का एक स्तंभ रहा है। वे मुझे सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहते थे। लेकिन, कभी-कभी, मैं अपने पिता की उस दुकान पर मदद करता था, जहां वह बारबेक्यू बेचते हैं।'

खान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा वारपोरा इलाके के हनफिया मॉडल स्कूल से की और आठवीं कक्षा तक आर्मी गुडविल स्कूल जेरान में पढ़ाई की। उन्होंने कक्षा 10 की पढ़ाई निहालपोरा के एमएमके स्कूल से और फिर कक्षा 11 एवं 12 की पढ़ाई सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय बारामूला से की।

बिहार के गांव के छात्रों ने NEET में किया कमाल, किसी के पिता किसान तो कोई परिवार में बनेगी तीसरी डॉक्टर
    
खान ने पहले प्रयास में ही नीट-यूजी सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि नीट के अभ्यर्थियों को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित रहना चाहिए।
     
वहीं, दक्षिण कश्मीर में शोपियां के ट्रेंज़ इलाके के रहने वाले हाज़िक परवेज लोन ने केंद्रशासित प्रदेश में नीट-यूजी-2022 परीक्षा में शीर्ष स्थान हासिल किया है और अखिल भारतीय स्तर पर उन्हें दसवीं रैंक मिली है। फल व्यापारी के बेटे लोन ने 720 में से 710 अंक हासिल किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें