Hindi Newsकरियर न्यूज़BAMS BUMS BHMS : up ayush college admission only after 10th 12th certificate verified by board

BAMS, BUMS, BHMS : 10वीं 12वीं के सर्टिफिकेट बोर्ड से वेरिफाई होने के बाद ही मिलेगा यूपी में दाखिला, जानें शर्तें

उत्तर प्रदेश के आयुष कॉलेजों में हुए एडमिशन फर्जीवाड़े को देखते हुए इस बार सावधानी बरती जा रही है। दाखिले से पहले अभ्यर्थियों के हाईस्कूल और इंटर प्रमाणपत्रों का भी बोर्ड से सत्यापन कराया जायेगा।

विशेष संवाददाता लखनऊThu, 12 Jan 2023 01:32 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के आयुष कॉलेजों में पिछले सत्र में हुए एडमिशन फर्जीवाड़े को देखते हुए इस बार खासी सावधानी बरती जा रही है। दाखिले से पहले अभ्यर्थियों के हाईस्कूल और इंटर के प्रमाणपत्रों का भी संबंधित बोर्ड से सत्यापन कराया जायेगा। गड़बड़ी मिलने की स्थिति में एडमिशन निरस्त हो। वहीं सरकारी कालेजों में सिर्फ यूपी के निवासियों को ही प्रवेश मिलेगा। जबकि निजी कालेजों पर यह लागू नहीं होगा। काउंसलिंग में सामान्य वर्ग के लिए 50, अनारक्षित दव्यिांग के लिए 45, आरक्षित श्रेणी के दव्यिांगों के लिए 40 एससी एसटी के लिए 40 पर्सेंटाइल रखा गया है। 

कॉलेज आवंटन और प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी है। काउंसलिंग के लिए नोडल सेंटर लखनऊ के नेशनल होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज को बनाया गया है।

प्रदेश के राजकीय और निजी क्षेत्र के आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथी मेडिकल कॉलेजों और निजी विश्वविद्यालयों में बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 11 जनवरी तक पंजीकरण किए गए हैं। जांच के बाद 14 जनवरी को स्टेट मेरिट लिस्ट का प्रकाशन होगा। 15 और 16 जनवरी को ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग की जा सकेगी। सीट आवंटन की सूची 17 जनवरी को आएगी। नोडल सेंटर पर 18 से 21 जनवरी के बीच मूल अभिलेखों की जांच की जाएगी। 27 जनवरी तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें