BAMS , BUMS, BHMS : NEET पास छात्रों के लिए यूपी के आयुष कॉलेजों में यूजी काउंसलिंग आज से
यूपी के आयुष कॉलेजों में प्रथम चक्र की यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होने जा रही है। कॉलेज आवंटन और प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी है। 11 जनवरी तक पंजीकरण होगा।
यूपी के आयुष कॉलेजों में प्रथम चक्र की यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होने जा रही है। कॉलेज आवंटन और प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी है। सात से 11 जनवरी के बीच ऑनलाइन पंजीकरण और सिक्योरिटी राशि जमा की जाएगी। काउंसलिंग के लिए नोडल सेंटर लखनऊ के नेशनल होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज को बनाया गया है। आयुष काउंसलिंग बोर्ड के सचिव प्रो. अरविंद कुमार वर्मा ने चयनित अभ्यर्थियों से आयुष काउंसलिंग की अधिकृत वेबसाइट पर ही पंजीकरण कराने को कहा है।
आयुष विभाग से जुड़े कॉलेजों में बीते दिनों बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया था। बीते कई सालों से काउंसलिंग का जिम्मा संभालने वाले पूर्व आयुर्वेद विभाग के निदेशक और परीक्षा प्रभारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इस बार होने वाली काउंसलिंग पर सबकी निगाह है। यही कारण है कि पहली बार काउंसलिंग एनआईसी के जरिए कराई जा रही है। काउंसलिंग कमेटी के अध्यक्ष और आयुष विभाग के विशेष सचिव सुखलाल भारती की अगुवाई में शुक्रवार को भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
प्रो. अरविंद कुमार वर्मा वर्मा ने कहा है कि यूजी ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए आयुष विभाग की अधिकृत वेबसाइट www.upayushcounseling.upsdc.gov.in पर ही काउंसलिंग में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से पंजीकरण कराने को कहा गया है। उन्होंने कहा है कि किसी भी और वेबसाइट पर पंजीकरण न कराएं। बता दें कि प्रदेश के राजकीय और निजी क्षेत्र के आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथी मेडिकल कॉलेजों और निजी विश्वविद्यालयों में बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 11 जनवरी तक पंजीकरण होंगे। फिर जांच के बाद 14 जनवरी को स्टेट मेरिट लिस्ट का प्रकाशन होगा। 15 और 16 जनवरी को ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग की जा सकेगी। सीट आवंटन की सूची 17 जनवरी को आएगी। नोडल सेंटर पर 18 से 21 जनवरी के बीच मूल अभिलेखों की जांच की जाएगी। 27 जनवरी तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।