BAMS , BHMS, BUMS : आयुष, होम्योपैथिक व तिब्बी कॉलेजों में 14 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन
BAMS , BHMS, BUMS : बीसीईसीईबी ने बीएएमएस ( BAMS ), बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) व बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस) में नामांकन के लिए पंजीयन तिथि जारी कर दी है।
बिहार संयुक्त प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा पार्षद (बीसीईसीईबी) ने बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस), बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) व बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस) में नामांकन के लिए पंजीयन तिथि जारी कर दी है। तीनों कोर्स में नामांकन के इच्छुक छात्र पांच से 14 जनवरी की रात 10 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। राशि का भुगतान 14 जनवरी रात 1159 बजे तक किया जा सकता है। वहीं ऑनलाइन आवेदन में सुधार 15 जनवरी को कर सकते हैं। वहीं, रैंक कार्ड, मेरिट लिस्ट के साथ एडमिशन की तिथि 17 जनवरी को जारी किया जाएगा। मेधा सूची में शामिल छात्र का ही नामांकन होगा। मेधा सूची में शामिल छात्रों को च्वाइस फिलिंग करना होगा। च्वाइस फिलिंग की तिथि बाद में जारी की जाएगी। छात्रों को छह स्टेप में फॉर्म भरना होगा।
स्टेट कोटे के अनुसार होगा नामांकन स्टेट कोटे के अनुसार सरकारी आयुष, होम्योपैथिक व तिब्बी कॉलेजों में 300 सीटों पर नामांकन होना है। वैसे इन सभी कॉलेजों में 353 सीटें हैं, जिसमें 15 प्रतिशत यानि 53 सीटें ऑल इंडिया कोटा के तहत भरी जाएंगी।
स्टेट कोटा के अनुसार राजकीय आर्युवेदिक कॉलेज पटना में 106 सीट, राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेदिक कॉलेज बेगूसराय के 32, आरबीटीएस गवर्नमेंट होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर के 64 व गवर्नमेंट तिब्बी कॉलेज पटना के 98 सीटों पर नामांकन होना है। वहीं, प्राइवेट होम्योपैथिक के सात कॉलेजों में 337, निजी के चार आयुष कॉलेजों में 138 व प्राइवेट यूनानी के चर कॉलेजों में 119 सीटों पर नामांकन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।