BCECEB BAMS BHMS BUMS : NEET पास छात्र करें बिहार के आयुष कॉलेजों के लिए आवेदन
BCECEB BAMS BHMS BUMS: बीसीईसीइबी ने बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी , बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी व बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी में नामांकन के लिए पंजीयन तिथि जारी कर दी है।
BCECEB BAMS BHMS BUMS Admission 2023: बिहार संयुक्त प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा पार्षद (बीसीईसीइबी) ने बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी , बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी व बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस) में नामांकन के लिए पंजीयन तिथि जारी कर दी है। तीनों कोर्स में एडमिशन के लिए इच्छुक नीट ( NEET ) पास छात्र आज 16 सितंबर से 21 सितंबर रात 10 बजे तक पंजीयन करवा सकते हैं।
पंजीयन शुल्क भुगतान 21 फरवरी रात 1159 बजे तक कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन में सुधार 22 सितंबर को कर सकते हैं। वहीं, रैंक कार्ड, मेरिट लिस्ट के साथ नामांकन की तिथि 24 सितंबर को जारी किया जाएगा। मालूम हो कि 199 सीटों पर नामांकन होगा। बिहार के सरकारी / प्राइवेट आयुष कॉलेजों में संचालित बीएएमस, बीएचएमएस, बीयूएमएस कोर्सेज में एडमिशन एनटीए नीट परीक्षा ( NTA NEET ) की मेरिट लिस्ट / रैंक लिस्ट के आधार पर दिया जाएगा। अधिक जानकारी bceceboard.bihar.gov.in पर UGMAC AYUSH 2023 प्रोस्पेक्टस से ली जा सकती है।
मेडिकल पीजी में 17 तक होगा नामांकन
बीसीईसीईबी की ओर से मेडिकल पीजी में दूसरे चरण के तहत नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गयी। नामांकन 17 सितंबर तक होगा। सीट 18 से 19 सितंबर तक छोड़ सकते हैं। अगर किसी कारण से सीट 19 सितंबर तक नहीं छोड़ सके हैं तो 20 सितंबर शाम छह बजे तक इसे छोड़ना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।