Hindi Newsकरियर न्यूज़BALLB examinations in Allahabad University from today notification of controller of examination released

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीएएलएलबी की परीक्षाएं आज से, परीक्षा नियंत्रक का नोटिफिकेशन जारी

परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी किया गया सेमेस्टर परीक्षाओं का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कोरोना महामारी के बाद अब तक विश्वविद्यालयों का परीक्षा शेड्यूल बिगड़ा हुआ है। विषम सेमेस्टर की परीक्षाओं के स

Alakha Ram Singh संवाददाता, प्रयागराजSat, 7 Oct 2023 07:56 AM
share Share
Follow Us on

Semester Exam 2023: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विधि की पढ़ाई कर रहे छात्र साढ़े तीन साल बाद भी कोरोना का दंश झेलने के लिए मजबूर हैं। कोरोना और कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के चलते छात्रों की विधि की सेमेस्टर पढ़ाई तथा परीक्षाएं प्रभावित हो गई हैं। जिस समय विषम सेमेस्टर (प्रथम, तृतीय, पंचम और सप्तम) की परीक्षा होनी चाहिए उस वक्त छात्रों की सम सेमेस्टर (द्वितीय, चतुर्थ, सष्टम, अष्टम) की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एके कनौजिया की ओर से शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बीए-एलएलबी और एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं सात अक्तूबर से शुरू होंगी। परीक्षाएं 18 अक्तूबर तक चलेंगी। वहीं, परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी एक दूसरी नोटिस के अनुसार बीएससी और बीकॉम भाग एक व दो और बीए भाग दो में जो छात्र द्वितीय परीक्षा के लिए अर्ह हैं, वह अपना परीक्षा फार्म भर कर संबंधित ईकाई में शुल्क जमा कर सकते हैं। इसके लिए प्रक्रिया शुरू है। इसकी अंतिम तिथि 13 अक्तूबर है।

एडीसी में एलएलबी का नहीं शुरू हो सका है प्रवेश
मौजूदा शैक्षिक सत्र की बात करें तो इलाहाबाद विश्वविद्यालय और सीएमपी में एलएलबी में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। लेकिन संबद्ध महाविद्यालय इलाहाबाद डिग्री कॉलेज में अभी तक एलएलबी में प्रवेश नहीं शुरू हो सका है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि बीसीआई के नए नियम के तहत छात्रों की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। जल्द ही प्रवेश शुरू होगा।

हिंदी विश्वविद्यालय में प्रवेश की तिथि बढ़ी
महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र झूंसी में स्नातक एवं स्नातकोत्तर में प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर तक बढ़ा दी गई है। सत्र 2023-24 के लिए खुली प्रवेश प्रक्रिया (पहले आओ- पहले पाओ) के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश लिया जा रहा है। यह जानकारी अकादमिक निदेशक प्रो. दिगंबर माधवराव तंगलवाड़ ने दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें