Hindi Newsकरियर न्यूज़Bal Diwas 2021: order to organize programs at district level on the occasion of Childrens Day in Rajasthan

Bal Diwas 2021: बाल दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने के आदेश

Bal Diwas 2021: राज्य सरकार ने आदेश जारी कर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर समस्त संभागीय आयुक्तों एवं जिला कलेक्टरों को जिला स्तर...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 13 Nov 2021 04:04 PM
share Share
Follow Us on

Bal Diwas 2021: राज्य सरकार ने आदेश जारी कर भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर समस्त संभागीय आयुक्तों एवं जिला कलेक्टरों को जिला स्तर पर समारोह आयोजित किए जाने के आदेश दिए हैं। 

आदेशानुसार जिला स्तरीय समारोह में पंडित नेहरू की मूर्ति अथवा छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम रखा जाएगा। प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के उपलक्ष में जिला स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में सामाजिक दूरी, मास्क, हैण्ड सैनिटाईजेशन सहित राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें