CBSE BOARD: कक्षा 12वीं की मैथ्स परीक्षा से जुड़ा आयुष्मान खुराना का ट्वीट हो रहा है वायरल, लिखी छात्रों के दिल की बात
CBSE BOARD 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई कक्षा 12वीं मैथेमेटिक्स की परीक्षा 11 मार्च को आयोजित की गई थी। मैथेमेटिक्स बोर्ड परीक्षा के सबसे कठिन विषयों में से एक है। जाहिर है इस विषय की
CBSE BOARD 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई कक्षा 12वीं मैथेमेटिक्स की परीक्षा 11 मार्च को आयोजित की गई थी। मैथेमेटिक्स बोर्ड परीक्षा के सबसे कठिन विषयों में से एक है। जाहिर है इस विषय की परीक्षा होने के बाद छात्रों ने चैन की सांस ली होगी।
वहीं इसी भावना को शेयर करते हुए अभिनेता आयुष्मान खुराना ने 12 मार्च (रविवार) को ट्वीट किया, "मैथ की परीक्षा हो गई मतलब बोर्ड की परीक्षा हो गई।"
आयुष्मान के ट्वीट के बाद छात्रों की ओर से उनके कमेंट सेक्शन में हजारों इंप्रेशन मिले। देखते ही देखते उनका ट्वीट वायरल हो गया है। ट्वीट को अब तक हजारों लाइक्स और कई कमेंट्स मिल चुके हैं।
जहां कक्षा 12वीं की मैथेमेटिक्स की परीक्षा हो चुकी है, वहीं
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की मैथेमेटिक्स का पेपर होना बाकी है। सीबीएसई 12वीं मैथेमेटिक्स परीक्षा 2023 11 मार्च को आयोजित की गई थी और हजारों छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। ये परीक्षा तीन घंटे के लिए एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। जैसे ही परीक्षा समाप्त हुई, छात्रों ने सबसे कठिन पेपरों में से एक के समाप्त होने पर अपनी खुशी सोशल मीडिया पर व्यक्त की।
ऐसा था मैथेमेटिक्स के पेपर का पैटर्न
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 11 मार्च, 2023 को सीबीएसई कक्षा 12वीं की मैथेमेटिक्स विषय का पेपर 2023 आयोजित किया था। मैथेमेटिक्स और एप्लाइड मैथेमेटिक्स का पेपर शनिवार, 11 मार्च को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था।
परीक्षा का समय 3 घंटे की थी। पेपर पैटर्न के अनुसार सेक्शन A, B, C, D और E शामिल हैं। सभी सेक्शन को करना अनिवार्य था। सेक्शन - A में 20 अंकों का वेटेज होता है, सेक्शन - B में 10 अंकों का वेटेज होता है, सेक्शन - C में 18 अंकों का वेटेज होता है, सेक्शन - D में 20 अंकों का वेटेज होता है और सेक्शन - E में 12 अंकों के कुल वेटेज होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।