Hindi Newsकरियर न्यूज़Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana: 9000 AYUSH Doctors to be appointed very soon

जन आरोग्य केंद्रों में 1 साल में 9000 आयुष डॉक्टरों की होगी भर्ती

गैर-एलोपैथिक पद्धति आयुर्वेद, होमियोपैथ, यूनानी एवं सिद्धा के चिकित्सकों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए सरकारी नौकरियों का अंबार लगने वाला है। अगले एक साल में करीब नौ हजार आयुष चिकित्सकों की भर्ती की...

नई दिल्ली। स्कन्द विवेक Sat, 20 Oct 2018 02:49 PM
share Share
Follow Us on

गैर-एलोपैथिक पद्धति आयुर्वेद, होमियोपैथ, यूनानी एवं सिद्धा के चिकित्सकों के लिए अच्छी खबर है। उनके लिए सरकारी नौकरियों का अंबार लगने वाला है। अगले एक साल में करीब नौ हजार आयुष चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी। वहीं, पांच साल में यह आंकड़ा बढ़कर 75 हजार हो जाएगा। ये नियुक्तियां आयुष्मान भारत योजना के तहत देशभर में तैयार होने जा रहे डेढ़ लाख हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों के लिए की जाएंगी। 

केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों में आयुष को अभिन्न अंग के तौर पर शामिल किया है। प्रत्येक केंद्र पर कम से कम एक आयुष चिकित्सकों की तैनाती की जानी है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अगले पांच सालों में 75 हजार आयुष चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारे सामने अब देश को योग्य आयुष चिकित्सक मुहैया कराने की चुनौती है। बेहतर आयुष ग्रेजुएट तैयार करने के लिए हमने शिक्षा के क्षेत्र में प्रशासनिक सुधार किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या ये चिकित्सक एलोपैथिक दवाएं भी लिख सकेंगे? कोटेचा ने कहा कि इसकी जरूरत ही नहीं है। आयुष की विधाएं चाहे वो आयुर्वेद हो, होमियोपैथ हो या यूनानी सभी अपने आप में पूर्ण हैं।    

जानकारी के मुताबिक, अगले एक साल में केंद्र द्वारा स्वीकृत लगभग 18 हजार हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर 9 हजार आयुष चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी। हालांकि, आयुष चिकित्सकों की भर्ती का काम राज्य सरकारों की ओर से किया जाएगा। पहला चरण पूरा होने के बाद अगले चरण की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। केंद्र का लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 75 हजार नियुक्तियों को पूरा करने का है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें