AYUSH NEET UG Counselling 2022: AACCC नीट यूजी राउंड वन सीट अलॉटमेंट रिजल्ट aaccc.gov.in पर जारी
एएसीसीसी आयुष नीट काउंसलिंग 2022: आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (एएसीसीसी) नीट यूजी काउंसलिंग राउंड वन सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि कल ही जानकारी मिली थी कि एएसीसीस
एएसीसीसी आयुष नीट काउंसलिंग 2022: आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (एएसीसीसी) नीट यूजी काउंसलिंग राउंड वन सीट अलॉटमेंट रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि कल ही जानकारी मिली थी कि एएसीसीसी आयुष नीट के नतीजे आज यानी 18 नवंबर को जारी कर दिया गया है।नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर नतीजे चेक किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि राउंड -1 के बाद राउंड-2 एडमिशन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी। आपको बता दें कि इसकी काउंसलिंग में राउंड-1, राउंड-2, मॉपअप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड होंगे।
एएसीसीसी नीट काउंसलिंग की समयसारिणी के अनुसार अब चयनित उम्मीदवार 18 से 24 नवंबर तक प्रवेश के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं। आयुष नीट यूजी काउंसलिंग का दूसरा दौर होगा, जिसके बाद एक मॉप-अप और एक स्ट्रे वेकेंसी राउंड होगा। राउंड 2 का रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर से शुरू होगा।
आपको बता दें कि आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा और होमियोपैथी में प्रवेश होता है। AACCC NEET UG काउंसलिंग BAMS/BUMS/BSMS/BHMS पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाती है। समिति ने 15% अखिल भारतीय कोटा सीटों और केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों की सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।