Hindi Newsकरियर न्यूज़AYUSH NEET Counseling 2022 Apply for admission in Ayurveda and Homeopathy courses as soon as possible know every detail

AYUSH NEET Counseling 2022: आयुर्वेद और होम्योपैथी कोर्स में दाखिले के लिए जल्द करें आवेदन, जानें हर डिटेल्स

नीट परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार जो आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा और होमियोपैथी में प्रवेश लेना चाहते हैं वह  अधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

Archana Pathak लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 Nov 2022 01:22 PM
share Share

एएसीसीसी आयुष नेट काउंसलिंग 2022: आयुष प्रवेश केंद्रीय परामर्श समिति (एएसीसीसी) आज, 14 नवंबर को नीट यूजी काउंसलिंग के पहले चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगी। नीट परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार जो आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा और होमियोपैथी में प्रवेश लेना चाहते हैं वह अधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

AACCC NEET UG काउंसलिंग BAMS/BUMS/BSMS/BHMS पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाती है। समिति ने 15% अखिल भारतीय कोटा सीटों और केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों की सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करती है।

ये भी पढ़ें- 11 साल के बच्चे ने तोड़ा आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग का रिकॉर्ड, छोड़ा आईक्यू में पीछे

राज्य कोटा आयुष परामर्श के लिए, उम्मीदवारों को अपने संबंधित राज्य परामर्श अधिकारियों को आवेदन करना होगा।

 एएसीसीसी नीट काउंसलिंग की समयसारिणी के अनुसार, पहले राउंड के लिए पंजीकरण और शुल्क भुगतान 14 नवंबर को बंद हो जाएगा। च्वाइस फिलिंग और च्वाइस लॉकिंग भी आज समाप्त हो जाएगी। सीट आवंटन परिणाम 17 नवंबर को घोषित किया जाएगा और चयनित उम्मीदवार 18 से 24 नवंबर तक प्रवेश के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं।

आयुष नीट यूजी काउंसलिंग का दूसरा दौर होगा, जिसके बाद एक मॉप-अप और एक स्ट्रे वेकेंसी राउंड होगा। राउंड 2 का रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर से शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें