Hindi Newsकरियर न्यूज़AYUSH NEET Counseling 2021: Counseling of AYUSH UG will start from February 1

AYUSH NEET Counselling 2021: पहली फरवरी से आयुष यूजी की काउंसिलिंग होगी शुरू

राजकीय और निजी आयुष कॉलेजों में बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया पहली फरवरी से शुरू होगी। नीट 2021 की मेरिट के आधार पर काउंसलिंग होगी। आयुर्वेद निदेशक डॉ. एसएस सिंह...

वरिष्ठ संवाददाता लखनऊSat, 29 Jan 2022 10:48 PM
share Share

राजकीय और निजी आयुष कॉलेजों में बीएएमएस, बीयूएमएस और बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया पहली फरवरी से शुरू होगी। नीट 2021 की मेरिट के आधार पर काउंसलिंग होगी। आयुर्वेद निदेशक डॉ. एसएस सिंह ने बताया कि काउंसलिंग की प्रक्रिया गोमतीनगर के हैनीमैन चौराहा स्थित राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में होगी। पहली से 14 फरवरी तक काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण व विकल्प भरे जा सकेंगे। मेरिट सूची और काउंसलिंग पत्र 15 फरवरी को डाउनलोड किया जा सकेगा। अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन 17 से 19 और 21 फरवरी को होगा। इसके बाद दाखिले के लिए छात्रों की सूची प्रेषित की जाएगी। इसकी अंतिम तारीख 26 फरवरी है। सीट अपग्रेडेशन 28 फरवरी को होगा। इन छात्रों को अपग्रेडेड संस्था में प्रवेश से पूर्व सत्यापन दो मार्च को होगा।

दूसरी काउंसलिंग के लिए तीन से 14 मार्च तक ऑनलाइन पंजीकरण एवं विकल्प भरना होगा। 16 मार्च को मेरिट सूची एवं काउंसलिंग पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवंटित अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन 21 से 24 मार्च को होगा।

संस्थाओं द्वारा प्रवेशित छात्रों की सूची प्रेषित करने की अंतिम तारीख 30 मार्च है। इसके अलावा मॉपअप राउंड की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 30 मार्च से आठ अप्रैल तक होगा। मेरिट सूची एवं काउंसलिंग पत्र 10 अप्रैल को डाउनलोड किए जा सकेंगे। ऑफलाइन ऑनस्पॉट प्रवेश के लिए काउंसलिंग 13 से 16 अप्रैल और संस्थाओं द्वारा प्रवेशित छात्रों की सूची भेजने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल होगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें