Hindi Newsकरियर न्यूज़AU merit will be made by considering marks of main domain as zero good news who take admission by CUET UG

यहां मेन डोमेन के अंक को शून्य मानकर मेरिट बनाई जाएगी, सीयूईटी यूजी से एडमिशन लेने वालों के लिए अच्छी खबर

CUET UG ; कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के जरिए स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। स्नातक में छात्र मन चाहे कोर्स में प्रवेश ले सकेंग

Anuradha Pandey अनिकेत यादव, प्रयागराजTue, 30 July 2024 03:38 PM
share Share
Follow Us on

स्नातक में मनचाहे कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे विद्यार्थी

जितने कोर्स का चयन उतनी रजिस्ट्रेशन फीस

इविवि एवं संघटक कॉलेजों में दाखिले के लिए हर कोर्स के लिए छात्रों को अलग-अलग रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करना होगा। संबधित कोर्स में रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही छात्रों के कोर्स की मेरिट निधारित होगी। छात्रों को हर एक कोर्स के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रे्शन अनिवार्य रूप से करना होगा। एक ही कोर्स का रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्र-छात्राएं अन्य कोर्स में प्रवेश नहीं ले सकेंगे। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 300 और ओबीसी-एससी के लिए 150 रुपये प्रति कोर्स पंजीकरण शुल्क तय किया गया है। जितने कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण करेंगे। उतना शुल्क देना होगा।

कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के जरिए स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। स्नातक में छात्र मन चाहे कोर्स में प्रवेश ले सकेंगे। मुख्य (डोमेन) विषय के अंक को शून्य मानकर छात्रों की मेरिट बनाई जाएगी। भाषा और सामान्य अध्ययन की मेरिट पर सभी कोर्स में प्रवेश होगा। उदाहरण के तौर पर कहें तो अगर अभ्यर्थी ने बीएससी के लिए प्रवेश परीक्षा दी है। वह चाहे तो बीए, बीकॉम में भी प्रवेश ले सकेगा। रविवार को एनटीए ने सीयूईटी का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

में दाखिले के लिए तीन खंडों से सवाल पूछे जाते हैं। प्रथम खंड में भाषा, द्वितीय खंड डोमेन विषय (एक या दो विषय शामिल होते हैं) तृतीय खंड में जनरल टेस्ट के सवाल पूछे जाते हैं। छात्रों को किसी स्नातक के किसी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए तीनों खंडों से मिले अंक को जोड़ कर मेरिट तैयार की जाती है। भाषा और जनरल टेस्ट सभी के लिए अनिवार्य होता है। ऐसे में छात्र सभी कोर्सों में दाखिले के लिए पंजीकरण कर सकता है। उसकी मेरिट किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश के भाषा और जनरल टेस्ट में मिले अंक के आधार पर तैयार की जाएगी।

पचास हजार से ज्यादा पंजीकरण यूजी में दाखिले के लिए पंजीकरण छह जुलाई से शुरू है। इसकी अंतिम तिथि 30 जुलाई तय की गई है। सोमवार तक 50,501 अभ्यर्थियों ने पहले चरण के ऑनलाइन पंजीकरण कर दिया है। एनटीए से सीईयूटी का रिजल्ट मिलने के बाद पंजीकरण का दूसरा चरण शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें