Hindi Newsकरियर न्यूज़Assam Rifles Tradesman Recruitment 2023 Eligibility and post details sarkari naukri

असम राइफल्स टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती रैली 2024 का नोटिफिकेशन जारी, शुरू हुए आवेदन

असम राइफल्स ने असम राइफल्स टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती रैली 2024 के तहत टेक्निकल और ट्रेड्समैन 161 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आइए जानते हैं कैसे करना है आवेदन और कैसे होगा सिलेक्शन

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 21 Oct 2023 06:05 PM
share Share

Assam Rifles Tradesman Recruitment 2023: असम राइफल्स ने ग्रुप B और ग्रुप C पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।  योग्य उम्मीदवार असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट assamrifles.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से 161 पदों को भरा जाएगा।  आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर 2023 तक है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

जानें- पदों के बारे में

इस भर्ती के माध्यम से ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती की निकाली गई है। योग्य उम्मीदवार असम राइफल्स भर्ती 2023 के लिए वेबसाइट assamrifles.gov.in से 21 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फीस

असम राइफल टेक्निकल और ट्रेड्समैन रैली 2023 के लिए आवेदन फीस  ग्रुप बी के लिए 200 रुपये और ग्रुप सी के लिए 100 रुपये है।

जानें- जरूरी तारीखें

आवेदन करने की तारीख-  21 अक्टूबर 2023

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 19 अक्टूबर 2023

PET/ PST रैली की तारीख-  18 दिसंबर 2023 से शुरू होंगे।

ये होगा सिलेक्शन प्रोसेस

इस पद के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन 5 स्टेज में बांटा गया है। पहला स्टेज  फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (PMT) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), दूसरा स्टेज स्किल टेस्ट/ ट्रैड टेस्ट, स्टेज 3 लिखित परीक्षा, स्टेज 4 डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और स्टेज 5 मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल है।

लिखित परीक्षा में 100 मार्क्स के प्रश्न होंगे। सामान्य/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 35% और एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 33% मार्क्स हैं। सभी शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।

ऐसे करें आवेदन

असम राइफल्स टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती 2024 रैली के लिए वेबसाइट assamrifles.gov.in से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

 

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें