Hindi Newsकरियर न्यूज़Assam HS Result 2024 :AHSEC Assam Board 12th Result Released Direct Link ahsec assam gov in

Assam HS Result 2024 :AHSEC असम बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी , Direct Link, टॉपरों की लिस्ट

AHSEC Assam Board 12th Result today Assam HS Result 2024: असम हायर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल ( AHSEC - एएचएसईसी) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। एएचएसईसी 12वीं रिजल्ट 2023 ahsec.assam

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 May 2024 10:19 AM
share Share
Follow Us on

Assam HS Result 2024: असम हायर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल ( AHSEC - एएचएसईसी) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। एएचएसईसी 12वीं रिजल्ट 2023 ahsec.assam.gov.in व resultsassam.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। असम एचएस परिणाम 2024 आज 9 मई को सुबह 9 बजे जारी किए गए। आपको बता दें कि असम 12वीं में आर्ट्स में 89.18%, साइंस में 89.88% और कॉमर्स में 87.80 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।  साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट पर एक नजर-इस साल साइंस स्ट्रीम में  उपस्थित छात्रों की कुल संख्या 54460 है। फर्स्ट डिविजन पाने वाले स्टूडेंट्स की कुल संख्या: 23552, सेकेंड् डिविजन पाने वाले स्टूडेंट्स की कुल संख्या: : 17339, थर्ड डिविजन पाने वाले स्टूडेंट्स की कुल संख्या: 8062 है।

असम एचएस आर्ट्स स्ट्री में उपस्थित छात्रों की कुल संख्या: 200495

पास होने वाले वाले स्टूडेंट्स की कुल संख्या:: 177434

फर्स्ट डिविजन पाने वाले स्टूडेंट्स की कुल संख्या: 40499

सेकेंड डिविजन पाने वाले स्टूडेंट्स की कुल संख्या: 65532

थर्ड डिविजन पाने वाले स्टूडेंट्स की कुल संख्या: 72775

कल ही असम एचएस परिणाम की तारीख और समय की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगु ने की थी। असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (एएचएसईसी) ने आज सुबह सुबह 7 बजे प्रैस रिलीज जारी की। AHSEC ने राज्य भर में 12 फरवरी से 13 मार्च तक कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा आयोजित की थी।  परीक्षा में लगभग 3 लाख छात्र उपस्थित हुए थे।

पिछले साल कैसा था रिजल्ट
पिछले साल, AHSEC कक्षा 12वीं का परिणाम जून में घोषित किया गया था और पिछले साल 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 70.12 फीसदी, कॉमर्स का 79.57 फीसदी, साइंस का 84.96 फीसदी और वोकेश्नल का रिजल्ट 85.91 फीसदी रहा था। कुल 329901 स्टूडेंट्स में से 240431 विद्यार्थी पास हुए। असम बोर्ड 12वीं की परीक्षा 20 फरवरी से 20 मार्च 2023 तक आयोजित हुई थी। इसमें 342689 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें