Hindi Newsकरियर न्यूज़Assam Board HS Exam 2021: AHSEC 12th Exam 2021 Will be conduct on July to August 2021

Assam Board 12th Exam 2021: असम बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा जुलाई-अगस्त में होगी

असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (एएचएसईसी) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं जुलाई-अगस्त में आयोजित की जाएंगी। राज्य बोर्ड ने बुधवार को यह जानकारी दी। ये परीक्षाएं 12 मई से शुरू होनी होनी थीं, लेकिन...

Saumya Tiwari एजेंसी, गुवाहाटीThu, 10 June 2021 06:30 AM
share Share
Follow Us on

असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (एएचएसईसी) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं जुलाई-अगस्त में आयोजित की जाएंगी। राज्य बोर्ड ने बुधवार को यह जानकारी दी। ये परीक्षाएं 12 मई से शुरू होनी होनी थीं, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण इन्हें अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करना पड़ा।

एएचएसईसी के परीक्षा नियंत्रक पंकज बोरठाकुर ने राज्य के परीक्षा केंद्रों के सभी प्रभारियों को पत्र लिखा कि असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जुलाई/अगस्त 2021 में 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराने का फैसला किया है। इस बीच, असम में बुधवार को संक्रमण के 3,751 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,46, 445 हो गई, जबकि 55 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 3,793 हो गई। राज्य में इस समय 48,499 मरीज उपचाराधीन हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें