Hindi Newsकरियर न्यूज़Assam Board HS 12th Result 2024 at ahsecassamgovin direct link know how to check scorecard

Assam Board HS Result 2024: कभी भी जारी हो सकते हैं 12वीं के रिजल्ट, 30% लाने वाले स्टूडेंट्स माने जाएंगे पास

Assam Board HS Result 2024: असम बोर्ड जल्द ही 12 वीं कक्षा का बोर्ड रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षा में उपस्थित छात्र बोर्ड की वेबसाइट ahsec.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। यहां जानें- कैसे करना है चे

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीFri, 3 May 2024 03:34 PM
share Share

Assam Board HS Result 2024: असम बोर्ड कक्षा 12वीं के रिजल्ट जल्द ही जारी करने वाला है। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद स्कोर आधिकारिक वेबसाइट ahsec.assam.gov.in, sebaonline.org पर देखें जा सकेंगे।हालांकि असम बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है।  छात्र बेसब्री से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहे हैं। जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने बाद रोल नंबर समेत मांगी गई जानकारी सबमिट कर अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और उनका प्रिंटआउट ले सकते हैं। बता दें, असम बोर्ड ने 12 फरवरी से 13 मार्च 2024 तक असम HS फाइनल वार्षिक परीक्षा आयोजित की थी। जिसमें 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। छात्रों को असम बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 में पास होने के लिए प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।

कैसे रहे थे पिछले साल कक्षा 12वीं के नतीजे

पिछले साल, 6 जून को असम बोर्ड ने 12वीं के नतीजे घोषित किए थे। परीक्षा के लिए 3.4 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। पिछले साल तीनों स्ट्रीम के पास प्रतिशत में कमी आई थी। आर्ट्स स्ट्रीम में,70.12%  साइंस स्ट्रीम में  84.96% और कॉमर्स स्ट्रीम में 79.57% स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की थी। पिछले साल साइंस स्ट्रीम में निखिलेश दत्ता (484/500), आर्ट्स स्ट्रीम में - संकल्पजीत सैकिया (490/500), कॉमर्स स्ट्रीम में  वर्षा बोथरा और सुकन्या कुमार (472/500) के साथ पहला स्थान हासिल किया था।

Assam Board HS result 2024- इस स्टेप्स को फॉलो करते हुए डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट  ahsec.assam.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2.  अब होमपेज पर "Assam HS 12th Result 2024" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें। रिजल्ट आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 4-  आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें