ASC Defence Ministry Recruitment 2021: ग्रुप सी के 100 पदों के लिए भर्तियां
ASC Defence Ministry Recruitment 2021: रक्षा मंत्रालय के एएससी सेंटर (साउथ)-2 ATC ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के तहत सिविल मोटर...
ASC Defence Ministry Recruitment 2021: रक्षा मंत्रालय के एएससी सेंटर (साउथ)-2 ATC ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के तहत सिविल मोटर ड्राइवर, क्लीनर, कुक और सिविलियन इंस्ट्रक्टर समेत कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।
एएससी सेंटर में भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन एक निर्धारित फॉर्मेट में जरूरी स्वप्रमाणित दस्तावेजों के साथ इस पतें - 'पीठासीन अधिकारी, सिविलियन डायरेक्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड, सीएचक्यू, एएससी सेंटर (साउथ)-2 एटीसी, अग्रम पोस्ट, बंगलुरु-07' पर भेज सकते हैं।
एएससी सेंटर में भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट रोजगार समाचार पत्र में भर्ती विज्ञापन जारी होने के 30 दिन बाद तक है। एएससी भर्ती का विज्ञापन 12 जून को प्रकाशित हुआ था।
इस भर्ती के तहत कुल रिक्तियों की संख्या 100 है। इनमें से 42 पद सिविल मोटर ड्राइवर के, 40 पद क्नीनर और 15 पद कुल के लिए हैं।
आयु सीमा - 18 से 25 वर्ष।
यौग्यता - अभ्यर्थी 10वीं पास हो। लेकिन मोटर ड्राइवर के पद के लिए लाइट और हैवी मोटर वाहन चालक का लाइसेंस होने के साथ ड्राइविंग में दो साल का अनुभव भी जरूरी है। कुक के अभ्यर्थी को ठीक से खाना बनाना आना चाहिए।
आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व रोजगार समाचार में दी गई चयन प्रक्रिया व अन्य शर्तों को ध्यान से पढ़ लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।