Hindi Newsकरियर न्यूज़Around 25 lakh candidates waiting for the release of CTET 2023 answer key fear of delay in result

सीटीईटी 2023 आंसर की जारी होने के इंतजार में करीब 25 लाख अभ्यर्थी, रिजल्ट में देरी की आशंका

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा को हुए 11 दिन से ज्यादा का वक्त गुजर गया है, लेकिन अभी भी करीब 25 लाख अभ्यर्थी आंसर की जारी होने के इंतजार में हैं। चूं

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 Sep 2023 11:26 AM
share Share
Follow Us on

CTET Answer Key 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा को हुए 11 दिन से ज्यादा का वक्त गुजर गया है, लेकिन अभी भी करीब 25 लाख अभ्यर्थी आंसर की जारी होने के इंतजार में हैं। चूंकि सीटीईटी 2023 के शेड्यूल के अनुसार सितंबर के आखिरी सप्ताह तक इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाना है। लेकिन अभी तक आंसर की जारी नहीं की गई जिससे परिणाम में देरी की आशंका बढ़ने लगी है। क्योंकि प्रॉविजनल आंसर की जारी होते ही अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी जाती हैं और इसके बाद संशोधित आंसर जारी करने के बाद रिजल्ट घोषित किया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया में 15-20 दिन से ज्यादा का समय लगता है। लेकिन यदि समय पर आंसर की जारी नहीं हुईं तो सीटीईटी रिजल्ट में भी देरी होगी।

आपको बता दें कि सीटीईटी 2023 का आयेाजन 20 अगस्त 2023 को किया गया था। सीटीईटी पेपर-1 और पेपर-2 में करीब 25 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था जो अब सीटीईटी आंसर की और सीटीईटी रिजल्ट जारी होने के इंतजार में हैं। सीटीईटी पेपर-1 और पेपर-2 की आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी की जाएगी। आंसर की जारी होते ही अभ्यर्थी अपने रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि के जरिए लॉगइन कर अपनी आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे।

सीटीईटी 2023 परीक्षा  के लिए देशभर से करीब 29 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कुल अभ्यर्थियों में 15,01,719 अभ्यर्थी पेपर-1 (कक्षा 1 से 5 तक) के लिए और 14,02,184 अभ्यर्थी पेपर-2 (कक्षा 6 से 8 तक के लिए) पंजीकरण कराया था।

4 स्टेप्स में चेक कर सकेंगे सीटीईटी 2023 आंसर की :
1- सीटीईटी 2023 की आंसर की जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
2- होम पेज पर दिख रहे लिंक CTET Provisional Answer Key के लिंक पर क्लिक करें।
3- अब जरूरी हो तो लॉगइन डिटेल्स भरकर सब्मिट करें और अपनी आंसर की चेक करें।
4- भविष्य की जरूरत के लिए आंसर की हार्डकॉपी भी सेव करके रख लें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें