Hindi Newsकरियर न्यूज़Army Recruitment Rally 2020: 10th 12th pass candidates can apply for soldier post for hisar and patiala recruitments

आर्मी भर्ती रैली 2020: सैनिक पद के लिए 10वीं, 12वीं पास करें अप्लाई

Indian Army Recruitment Rally 2020: भारतीय सेना हिसार (हरियाणा), पटियाला और चरखी दादरी (हरियाणा) में जुलाई और अगस्त महीनों में जवानों में की भर्ती के लिए रैली आयोजित करने जा रही है। भारतीय सेना में...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Sun, 7 June 2020 02:17 PM
share Share
Follow Us on

Indian Army Recruitment Rally 2020: भारतीय सेना हिसार (हरियाणा), पटियाला और चरखी दादरी (हरियाणा) में जुलाई और अगस्त महीनों में जवानों में की भर्ती के लिए रैली आयोजित करने जा रही है। भारतीय सेना में सेवा देने के इच्छुक joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को भर्ती ग्राउंड पर सुबह 3 बजे रिपोर्ट करना होगा।


हिसार में आर्मी भर्ती रैली-
हिसार में भर्ती रैली के लिए ऑनलाइन आवेदन की विंडो 14 जुलाई को खुलेगी। यहां हिसार, जींद, फतेहाबाद और सिरसा के उम्मीदवारों क लिए 30 जुलाई 2020 से 8 अगस्त 2020 तक शहीद भगत सिंह स्टेडियम, सिरसा (हरियाणा) में रैली आयोजित होगी। उम्मीदवारों को ई-मेल के जरिए 15 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रवेश पत्र भेज दिए जाएंगे।

यहां भारतीय सेना के जवान (जनरल ड्यूटी),  जवान क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, जवान क्लर्क/स्टोर कीपर ऑस्टीज ऑफ भाखड़ा डैम के पदों के लिए भर्ती होगी।


यहां देखे हिसार में भर्ती का नोटिस- Indian Army Recruitment Rally Hisar

 

पटियाला में इंडियन आर्मी भर्ती रैली-
पटिया में फतेहगढ़ साहिब, बरनाला, मानसा, संगरूर और पटिलाया जिले के योग्य उम्मीदवारों के लिए 1 अगस्त से 13 अगस्त तक एडीएसआर ग्राउंड (आपोजिट फ्लाइंग क्लब, पटियाला संगरूर रोड) पटियाला में होगी। इसके लिए उम्मीदवारों को 02 जुलाई से 16 जुलाई 2020 तक आवेदन करने होंगे। 17 जुलाई से 26 जुलाई तक उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र भेजे जाएंगे।

पटियाला में जवान जीडी, जवान टेक्निकल, जवान टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट (एएमसी)/वेटिनरी, जवान क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल/इंवेंटरी मैनेजमेंट में भर्ती की जाएगी।

यहां देखे पटियाला में भर्ती का नोटिस- Indian Army Recruitment Rally Patiala

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें