Hindi Newsकरियर न्यूज़Army Recruiting Rally: accused used to make fake documents and took contracts for Rs 5-5 lakh for soldiers recruitment in army recruitment two arrested

सेना भर्ती रैली : सिपाही भर्ती के लिए फर्जी दस्तावेज बनाकर आरोपी 5-5 लाख रुपए में लेते थे ठेका, दो गिरफ्तार

सेना भर्ती रैली में अभ्यर्थियों को जिलावार बुलाया जाता है। भर्ती के लिए एक उम्र भी निर्धारित है। पिनाहट पुलिस ने ऐसे गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है जो अभ्यर्थियों को फर्जी दस्तावेज बनाकर देते थे।...

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, आगराMon, 22 March 2021 10:11 PM
share Share

सेना भर्ती रैली में अभ्यर्थियों को जिलावार बुलाया जाता है। भर्ती के लिए एक उम्र भी निर्धारित है। पिनाहट पुलिस ने ऐसे गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है जो अभ्यर्थियों को फर्जी दस्तावेज बनाकर देते थे। पांच-पांच लाख रुपये में उन्हें भर्ती कराने का ठेका लिया करते थे। दस्तावेजों में वे अभ्यर्थी का नाम बदल देते थे। निवास स्थान बदल देते थे। जन्मतिथि तक बदल देते थे। गैंग के दो सदस्य अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

एसपी ग्रामीण पूर्वी के. वेंकट अशोक ने बताया कि गैंग फर्जी अंकतालिका, निवास प्रमाण पत्र और अन्य कूटरचित दस्तावेज तैयार करता है। रविवार रात को भदरौली पुलिया के पास घेराबंदी करके गांव गुर्जा शिवलाल (पिढ़ौरा) निवासी मनोज कुमार व नीरज परिहार (नगला भरी, बसई अरेला) को पकड़ा गया। आरोपियों के पास से कूटरचित अंक‌तालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र, प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, चार मोबाइल आदि सामान बरामद हुआ। आरोपियों को सोमवार को जेल भेजा गया।

सुरेंद्र सिंह है गैंग का सरगना
एसपी देहात ने बताया कि गिरोह का सरगना राजाखेड़ा, गांव डडवार, धौलपुर निवासी सुरेंद्र सिंह है। सिकंदरा पुलिस ने उसे हाल ही में गिरफ्तार करके जेल भेजा था। नीरज और मनोज कुमार गैंग के सदस्य हैं। वे अभ्यर्थियों को तलाशा करते थे। उनकी तलाश भर्ती के समय नहीं भर्ती के लिए आवेदन निकलने के समय ही शुरू हो जाती थी। वे ऐसे अभ्यर्थियों को तलाश किया करते थे जो पूर्व में भर्ती में शामिल हो चुके हैं। चयन नहीं हो पाया। जिनकी उम्र निकल चुकी है। वे ऐसे अभ्यर्थियों को फर्जी नामों से आवेदन कराया करते थे। पांच-पांच लाख रुपये में भर्ती कराने का ठेका लिया करते थे। दौड़ के लिए दूसरे युवक भेजा करते थे। मेडिकल के समय अभ्यर्थी को खुद जाना होता था। नौकरी के लालच में अभ्यर्थी नाम बदलकर भी भर्ती होने को तैयार हो जाते थे। पुलिस के अनुसार गैंग में दीपक (नगला दलेल, पिनाहट) और साधू यादव (किंदरपुरा इटायली थाना बाह) भी शामिल हैं। ये दोनों फरार हैं। इनकी तलाश की जा रही है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें