Hindi Newsकरियर न्यूज़Army Public School Hisar APS Hisar Recruitment 2019 for 17 PGT TGT and PRT Posts

शिक्षक भर्ती: आर्मी स्कूल में TGT और PGT के 20 पदों पर भर्तियां

आर्मी पब्लिक स्कूल, हिसार ने शैक्षणिक पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इनमें पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी के 20 पद भरे जाएंगे।  आवेदन डाक के माध्यम से भेजने होंगे। आवेदन...

Pankaj Vijay हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 13 Dec 2019 05:32 PM
share Share

आर्मी पब्लिक स्कूल, हिसार ने शैक्षणिक पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।  इनमें पीजीटी, टीजीटी और पीआरटी के 20 पद भरे जाएंगे।  आवेदन डाक के माध्यम से भेजने होंगे। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2019 है। 

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), पद : 05
(विषय  के अनुसार रिक्तियां)

- इंग्लिश, पद : 01
- हिस्ट्री, पद : 01
- पॉलिटिकल साइंस, पद : 01
- मैथ, पद : 01

योग्यता (उपरोक्त सभी पद) 
- न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित या समकक्ष विषय में पीजी डिग्री हो।  साथ ही 50 फीसदी अंकों के साथ ही बीएड किया हो। 
 - फिजिकल एजुकेशन, पद : 01
योग्यता : - न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित या समकक्ष विषय में पीजी डिग्री हो।  

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), कुल पद : 16
(विषय के अनुसार रिक्तियां)

- ज्योग्राफी, पद : 01
- बायोलॉजी, पद : 01
- फिजिक्स, पद : 02
- मैथ, पद : 02
- इंग्लिश, पद : 03
योग्यता (उपरोक्त सभी पद) 
- न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित या समकक्ष विषय में स्नातक डिग्री हो। 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड किया हो। 

प्राइमरी टीचर, पद : 02
योग्यता : स्नातक डिग्री हो। साथ ही डीएड किया हो।  या स्नातक डिग्री के साथ बीएड भी हो।

प्राइमरी टीचर (कंप्यूटर साइंस), पद : 01
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में बीई/बीटेक हो। या 
- बीएससी डिग्री के साथ कंप्यूटर साइंस में एक वर्षीय डिप्लोमा किया हो।

सूचना : उपरोक्त विषयों के लिए आर्मी पब्लिक स्कूल का कम्बाइंड सेलेक्शन स्क्रीनिंग (सीएसबी) एग्जाम पास करने वालों को वरीयता दी जाएगी। 

प्राइमरी टीचर (म्यूजिक) पद : 01
प्राइमरी टीचर (आर्ट एंड क्राफ्ट) पद : 01
योग्यता (उपरोक्त दो पद) : पद से संबंधित विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 

प्राइमरी टीचर (पीईटी), पद : 01
योग्यता : फिजिकल एजुकेशन में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।  या बीपीएड/डीपीएड हो।

आयुसीमा 
 - नए उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष से कम।  
- अनुभवी उम्मीदवारों के लिए 57 वर्ष से कम। (इनके पास बीते दस वर्षों में पांच वर्ष टीचिंग का अनुभव होना जरूरी है।)


चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा/कंप्यूटर दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

आवेदन शुल्क 
- 100 रुपये। इसका भुगतान डिमांड ड्राफ्ट से करना होगा, जो आर्मी पब्लिक स्कूल, हिसार के पक्ष में देय होना चाहिए। 

आवेदन प्रक्रिया

- वेबसाइट (http://apshisar.com) पर लॉगइन करें। होमपेज पर सबसे ऊपर ही डाउनलोड सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर क्रम संख्या-6 पर Required Teaching Staff on Regular Basis शीर्षक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें। ऐसा करने से पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यान से पढ़ ले ंऔप अपनी योग्यता की जांच कर लें।
- अब आवेदन फॉर्म का प्रोफॉर्मा डाउनलोड करने के लिए क्रम संख्या-1 पर दिए Teacher Application Form लिंक पर क्लिक करें। इससे आवेदन फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा।
- इसका ए4 साइज के पेपर पर प्रिंट निकाल लें। फिर इसमें मांगी गई जानकारियों को सावधानीपूर्वक दर्ज करें। फॉर्म में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं। नीचे की ओर अपने हस्ताक्षर करें। फॉर्म में अपना ई-मेल पता अनिवार्य रूप से दर्ज करें।
- इसके बाद भरे हुए इस आवेदन फॉर्म को जरूरी दस्तावेजों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ तय पते पर भेज दें।  लिफाफे पर आवेदित पद का नाम अवश्य लिखें।

ये दस्तावेज भी भेजें
- दसवीं का सर्टिफिकेट (जन्म तिथि के प्रमाणिकता के लिए)
- सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र और उनकी मार्कशीट
- कम्बाइंड सेलेक्शन स्क्रीनिंग एग्जाम पास करने का प्रमाणपत्र
- शुल्क भुगतान का डिमांड ड्राफ्ट 

यहां भेजें आवेदन 
प्रिंसिपल, आर्मी पब्लिक स्कूल, हिसार मिलिट्री स्टेशन, हिसार-125006 (हरियाणा)


खास तारीखें
- डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख : 24 दिसंबर 2019

अधिक जानकारी यहां
फोन :  8929232380

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें