Army BSc Nursing: NEET पास करें आर्मी के संस्थान AFMS से BSc नर्सिंग, MBBS न मिलने पर अच्छा विकल्प
AFMS BSc Nursing Admission 2023: नीट यूजी में कम मार्क्स के चलते एमबीबीएस में अगर किसी छात्रा का एडमिशन नहीं हो पाता है तो उसके लिए सेना के AFMS संस्थान से BSc नर्सिंग कोर्स भी अच्छा विकल्प है।
Indian Army MNS AFMS BSc Nursing Admission 2023: नीट यूजी में कम मार्क्स के चलते एमबीबीएस में अगर किसी छात्रा का एडमिशन नहीं हो पाता है तो उसके लिए सेना के AFMS संस्थान से BSc नर्सिंग कोर्स भी अच्छा विकल्प है। छात्राओं के लिए कॉलेज ऑफ नर्सिंग ऑफ आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज (एफएमएस) में शैक्षणिक वर्ष 2023 के लिए चार वर्षीय बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नीट यूजी 2023 पास अभ्यर्थी इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को सेना के छह संस्थानों की 220 सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। ये संस्थान पुणे, कोलकाता, कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली, लखनऊ व बेंगलुरु में स्थित है।
यूं बनेगी फाइनल मेरिट लिस्ट
नीट यूजी 2023 का स्कोर, जनरल इंटेलिजेंस का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, जनरल इंग्लिश, साइकोलॉजिकल असेसमेंट व इंटरव्यू।
नीट यूजी स्कोर से अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। अगर आप शॉर्टलिस्ट किए जाते हैं तो बेस हॉस्पिटल, दिल्ली कैंड में स्क्रीनिंग प्रक्रिया के लिए आना होगा। इसकी तिथि बता दी जाएगी।
कौन कर सकता है आवेदन
इंडियन आर्मी बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार योग्यता की शर्तें जरूर पढ़ लें।
- केवल अविविवाहित / डिवोर्स्ड / कानूनी तौर पर अलग हो चुकीं / विधवा महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।
- भारत की नागरिक हों।
- उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 30 सितंबर 2006 के बीच हुआ हो।
- उम्मीदवार मेडिकली फिट हो।
- उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व इंग्लिश विषयों के साथ रेगुलर मोड में एक बार में पास की हो। 12वीं में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है।
चयनित अभ्यर्थियों को एडमिशन के समय मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (एमएनएस) , आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज में सेवा देने के लिए बॉन्ड/ एग्रीमेंट साइन करना होगा। ट्रेनिंग के दौरान उन्हें फ्री राशन, मुफ्त रहने की जगह, यूनिफॉर्म भत्ता, मासिक स्टाइपेंड मिलेंगे। कोर्स पूरा होने उन्हें एमएनएस में परमानेंट/शॉर्ट सर्विस कमिशन दिया जाएगा। अगर कोई अभ्यर्थी सेवा देने से इनकार करता है तो उसे बॉन्ड राशि देनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।