Army Agniveer Result 2024: अग्निवीर भर्ती लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी, सबसे ज्यादा जीडी में चयनित
Army Agniveer Recruitment Exam Result: सेना की अग्निवीर भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं। पहले चरण की परीक्षा के लिए जारी हुए नतीजों में 6143 अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है। देखिए आगे का भर्त
Bihar Agniveer Bbarti : सेना भर्ती बोर्ड ने गुरुवार की देर रात अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अग्निवीर बहाली लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। जोनल भर्ती बोर्ड मुख्यालय दानापुर के अधीन मुजफ्फरपुर, गया, कटिहार, भर्ती मुख्यालय दानापुर और रांची का परिणाम जारी किया गया है। इसमें मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन आठ जिलों के 6143 अभ्यर्थियों ने पहले चरण में बाजी मारी है।
10 से 19 जुलाई के बीच मुजफ्फरपुर भर्ती बोर्ड के अधीन मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के युवाओं के लिए शारीरिक दक्षता और मेडिकल जांच प्रक्रिया चक्कर मैदान में होगी। इसे लेकर सेना भर्ती बोर्ड अभ्यर्थियों के लिए नया एडमिट कार्ड भी जारी करेगी। बहाली की तैयारी में मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड जुट गया है। जल्द ही जिला प्रशासन से मिलकर बहाली प्रक्रिया को लेकर बैठक करेगा।
भर्ती बोर्ड-- बहाली -- केंद्र तारीख:
मुजफ्फरपुर -- मुजफ्फरपुर -- 10 से 19 जुलाई
गया -- गया -- 25 जून से 02 जुलाई
रांची -- रांची/हजारीबाग -- 27 जुलाई से 06 अगस्त
कटिहार -- कटिहार -- 15 से 30 नवंबर
आरओ (मुख्यालय) -- दानापुर 10 से 20 दिसंबर
आरओ (मुख्यालय) -- दानापुर 10 से 20 दिसंबर (वूमन पुलिस)
वूमन मिलिट्री पुलिस के लिए 25 का चयन
मुजफ्फरपुर के चार, दरभंगा के दो और समस्तीपुर के एक केंद्र पर ऑनलाइन लिखित परीक्षा के लिए अग्निवीर के जेनरल ड्यूटी (जीडी), टेक्निकल, कार्यालय सहायक/एसकेटी, ट्रेडसमैन (08वां व 10वां), अग्निवीर वूमन मिलिट्री पुलिस और सिपाही फार्मा के लिए करीब 15 हजार से अधिक अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराए थे। इसमें मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड के अधीन सर्वाधिक अग्निवीर जीडी में 4688, टेक्निकल में 432, अग्निवीर वूमन मिलिट्री पुलिस में 25, ऑफिस सहायक में 121, नर्सिंग सहायक में 46 और सिपाही फार्मा में 46 अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया के लिए चयनित हुए हैं। इसके अलावा ट्रेड्सैन से 953 सफल हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।