Hindi Newsकरियर न्यूज़Army Agniveer Bharti Rally: 900 youths showed strength for the recruitment of Nursing Assistant

Army Agniveer Bharti Rally: नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती को 900 युवकों ने दिखाया दम

Army Agniveer Bharti Rally: अग्निवीर भर्ती रैली का दूसरा चरण रानीखेत के सोमनाथ मैदान में सोमवार को शुरू हो गया है। नर्सिंग असिस्टेंट पदों के लिए पहले दिन उत्तराखंड के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और उत्तर प्रदेश

Alakha Ram Singh संवाददाता, रानीखेतTue, 4 July 2023 05:11 PM
share Share
Follow Us on

Army Agniveer Bharti Rally: अग्निवीर भर्ती रैली का दूसरा चरण रानीखेत के सोमनाथ मैदान में सोमवार को शुरू हो गया है। नर्सिंग असिस्टेंट पदों के लिए पहले दिन उत्तराखंड के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और उत्तर प्रदेश के अमेठी, वाराणासी समेत लखनऊ भर्ती कार्यालय के अधीन जिलों के युवकों ने भाग लिया। भर्ती रैली में करीब 900 युवक शामिल हुए।

रैली में 16 हजार मीटर की दौड़, बीम, गड्ढा, जिग जैग बैलेंस में युवाओं का परीक्षण किया गया। सफल युवकों का शारीरिक और चिकित्सकीय परीक्षण होगा। 20 जून से शुरू हुई भर्ती रैली का पहला चरण 30 जून तक चला। सात जुलाई को सिपाही फार्मा पदों के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के युवा शिरकत करेंगे। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि लगातार तीन भर्तियां आयोजित होने से युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें