Hindi Newsकरियर न्यूज़APSSB Recruitment 2020: 944 constables will be recruited in Arunachal Pradesh 12th pass can apply

APSSB Recruitment 2020: अरुणाचल प्रदेश में होगी 944 कांस्टेबलों की भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

अरुणाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (APSSB) ने कांस्टेबलों सहित विभिन्न पदों पर भर्ती कर रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मगाएं गए है। भर्ती के लिए 28 जनवरी से आवेदन किए जा सकेंगे और 28 फरवरी आवेदन...

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 24 Jan 2020 04:05 PM
share Share

अरुणाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (APSSB) ने कांस्टेबलों सहित विभिन्न पदों पर भर्ती कर रहा है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मगाएं गए है। भर्ती के लिए 28 जनवरी से आवेदन किए जा सकेंगे और 28 फरवरी आवेदन करने की आखिरी तारीख है। इस भर्ती के जरिए फॉरेस्टर्स, H/कांस्टेबल(RT/T), H/कांस्टेबल(ड्राइवर) कांस्टेबल(जीडी), कांस्टेबल (IRBn), कांस्टेबल (ड्राइवर)  पद भरे जाएंगे। अरुणाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड (APSSB) की आधिकारिक वेबसाइट www.apssb.in पर जाकर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

इनपदों को भरने के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए।उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में फिजिकल स्टेंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और ट्रेड टेस्ट होगा। वहीं तीसरे चरण में ऑब्जेक्टिव मल्टीपल च्वाइज सवाल पूछे जाएंगे।  पहले स्टेज में पोस्ट कोड 67/20, 70/20 और 71/20, दूसरे स्टेज में 58/20, 59/20, 60/20, 61/20, 62/20, 63/20, 64/20, 65/20, 66/20, 68/20 और 69/20 शामिल हैं।

आवेदन शुल्क: इन पदों के लिए एसटी उम्मीदवारों को 100 रुपए और जनरल उम्मीदवारों को 150 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। उम्मीदवारों को अपने प्रमाणपत्रों की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करनी होगी।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें