Hindi Newsकरियर न्यूज़Approval of 14 new posts in Community Health Center

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 14 नए पदों की स्वीकृति

निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के दिशा में राज्य सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रही है। इसी क्रम में बीकानेर जिले की पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ का गुसाईसरबडा प्राथमिक स्वास्थ

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSun, 16 July 2023 04:13 PM
share Share
Follow Us on

निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने के दिशा में राज्य सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रही है। इसी क्रम में बीकानेर जिले की पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ का गुसाईसरबडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत होगा और इसके लिए जरूर पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके संचालन के लिए 14 पदों के सृजन को स्वीकृति भी दी है। नवीन पदों में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, चिकित्साधिकारी, नर्स श्रेणी-प्रथम, सहायक रेडियोग्राफर, कनिष्ठ/वरिष्ठ सहायक के एक-एक पद, नर्स श्रेणी-द्वितीय के 4 और कनिष्ठ विशेषज्ञ के 2 सहित कुल 14 पद है। 

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा 29 अप्रैल 2023 को बीकानेर प्रवास के दौरान इस संबंध में घोषणा की गई थी।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें