Hindi Newsकरियर न्यूज़Appointments will be held in 50 posts of Executive Assistant in IIT Delhi

आईआईटी दिल्ली में एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट के 50 पदों पर नियुक्तियां होंगी

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), दिल्ली में एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट के पदों पर रिक्तयां निकाली गई हैं। कुल 50 रिक्त पदों पर नियुक्तयां की जाएंगी। ये सभी पद अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे।...

हिन्दुस्तान जॉब्स टीम नई दिल्ली Tue, 11 Dec 2018 03:03 PM
share Share

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), दिल्ली में एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट के पदों पर रिक्तयां निकाली गई हैं। कुल 50 रिक्त पदों पर नियुक्तयां की जाएंगी। ये सभी पद अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2018 है। रिक्तयों का विवरण इस प्रकार है : 

एग्जिक्यूटिव असिस्टेंट, पद : 50 (अनारक्षित-27)

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री अथवा बीटेक की डिग्री प्राप्त हो। 
- इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए। 
- एमबीए की डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। 

वेतन : 70,000 से 80,000 रुपये। 

आयु सीमा : अधिकतम 45 वर्ष। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को संस्थान की वेबसाइट (www.iitd.ac.in) पर लॉगइन करना होगा। होमपेज खुलने पर ऊपर की ओर दिख रहे Jobs@iitd ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही एक नया वेबपेज खुलेगा। यहां पर नॉन-एकेडमिक पोजिशन सेक्शन में  Grp. 'A', 'B' & 'C' Positions ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर नया वेबपेज खुलेगा। इस पेज पर Online applications are invited from the Indian Nationals for filling up the post of Executive Assistant...लिंक के नीचे एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा। इसे पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- अब आवेदन करने के लिए पुन: वेबपेज पर वापस आएं और एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन के आगे दिए गए अप्लाई नाऊ ऑप्शन पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर खुलने वाले नये पेज पर उम्मीदवारों को रजिस्टर यूजर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
- अब नये पेज पर अपनी वैध ई-मेल आईडी लिखें और जनेरेट वेरिफिकेशन कोड पर क्लिक करें। ऐसा करने पर एक कोड दर्ज की गई ई-मेल आईडी पर भेजा जाएगा। 
- अब दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। 
- उम्मीदवार (https://ecampus.iitd.ac.in/IITDSR-0/login) के जरिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

महत्वपूर्ण तिथि : 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 20 दिसंबर 2018 

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट : www.iitd.ac.in
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें