ट्रिपल आईटी जूनियर रिसर्च फेलोशिप की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, चिप प्रोटेक्शन डिजाइन पर होगा काम
आईआईआईटी भागलपुर में जूनियर रिसर्च फेलोशिप के एक पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। ऑनलाइन आवेदन के लिए पांच मई तक का समय दिया गया है। ट्रिपल आईटी को चिप प्रोटेक्शन डिवाइस डिजाइ
भागलपुर ट्रिपल आईटी में जल्द ही चिप प्रोसेसिंग पर शोध कार्य शुरू हो जाएगा। इसे लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जूनियर रिसर्च फेलोशिप के एक पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। ऑनलाइन आवेदन के लिए पांच मई तक का समय दिया गया है। ट्रिपल आईटी को चिप प्रोटेक्शन डिवाइस डिजाइन करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एसीआरबी भारत सरकार के द्वारा यह प्रोजेक्ट दिया गया है। वरीय इंवेस्टिगेटर डॉ. धीरज कुमार सिन्हा ने कहा कि देश में चिप की कमी हो गयी है। इसे लेकर भारत सरकार की ओर से कई योजनाओं पर काम चल रहा है। इसी कड़ी में भागलपुर ट्रिपल आईटी को दो साल का प्रोजेक्ट चिप प्रोटेक्शन डिवाइस पर काम करने के लिए दिया गया है। जूनियर रिसर्च फेलोशिप की मदद से इस प्रोजेक्ट पर बेहतर तरीके से काम किया जाएगा। डाटा संकलन से लेकर इससे जुड़े सारे आयामों पर काम होना है।
20 सीटों पर जुलाई से होगा नामांकन: डॉ. सिन्हा ने कहा कि ट्रिपल आईटी एक तरफ चिप पर शोध का काम करेगा तो दूसरी ओर से वीएलएसआई से एमटेक का कोर्स भी कराया जाएगा। इसके लिए जुलाई के सत्र से 20 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एमटेक करने वाले छात्र भी इस तरह के प्रोजेक्ट में शामिल होंगे तो काफी तेजी से काम आगे बढ़ेगा। ट्रिपल आईटी के निदेशक प्रो. अरविंद चौबे ने कहा कि ट्रिपल आईटी राष्ट्रीय स्तर के प्रोजेक्ट को लेकर उस पर काफी काम कर रहा है। कोरोना संक्रमण काल के दौरान सॉफ्टवेयर निर्माण से लेकर चिप प्रोटेक्शन डिवाइस पर काम किया जा रहा है। इससे चिप डिजाइन के क्षेत्र में काफी फायदा मिलेगा। वहीं भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में भी वीएलएसआई कोर्स पर पढ़ाई चल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।