Hindi Newsकरियर न्यूज़Application started for recruitment to 1889 posts under sports quota in Postal Department apply in easy steps

डाक विभाग में खेल कोटे से 1889 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, आसान स्टेप्स में करें अप्लाई

इंडिया पोस्ट में खेल कोटे से 1889 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। इंडिया पोस्ट की इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट dopsportsrecruitment

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 10 Nov 2023 11:01 AM
share Share

India Post Recruitment 2023: भारत सरकार के संचार मंत्रालय के तहत डाक विभाग में खेल कोटे से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। इंडिया पोस्ट की वैकेंसी में अलग-अलग कैटेगरी की कुल 1899 रिक्तियों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। इंडिया की इस भर्ती में स्नातक पास, 12वीं पास और मैट्रिक पा अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार संबंधित पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी डीओपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट dopsportsrecruitment.cept.gov.in से आज, 10 नवंबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

इंडिया पोस्ट भर्ती आवेदन की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि - 10-11-2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 09-12-2023
आवेदन में संशोधन की तिथि - 10 से 14 दिसंबर तक।

कुल रिक्तियां - इंडिया पोस्ट भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार खेल कोटे से कुल 1899 पदों अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। इनमें से 598 पद पोस्टल असिस्टैंट, 143 पद सॉर्टिंग असिस्टैंट, 585 पद पोस्टमैन, 3 पद मेल गार्ड और 570 पद एमटीएस के हैं।

आवेदन लिंक- Apply Online

इंडिया पोस्ट भर्ती में इन आसान स्टेप्स से करें आवेदन-
- खेल कोटा भर्ती आवेदन के लिए डीओपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट dopsportsrecruitment.cept.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक Application stage 1 पर क्लिक करें।
- इसके बाद Application stage 2 पर क्लिक कर जरूरी सूचनाएं दर्ज करें।
- आवेदन शुल्क जमा कराएं और आवेदन सब्मिट करें।
- आवेदन फॉर्म सब्मिट होने के बाद कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
- भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन हार्ड कॉपी डाउनलोड करके रख लें।

आवेदन शुल्क - सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 100 रुपए है। महिला, किन्नर, एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। इंडिया पोस्ट भर्ती का आवेदन शुल्क अभ्यर्थी यूपीआई, नेट बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए जमा करा सकते हैं।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें