पाटलिपुत्र विवि में आज से शुरू होगा पीजी में आवेदन
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू हो रही है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश में पीजी में नामांकन की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करने...
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू हो रही है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश में पीजी में नामांकन की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करने का आदेश दिया गया। ताकि छात्रों का सत्र विलंब ना हो सके। इसके बाद पाटलिपुत्र विवि के छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. एके नाग ने मंगलवार को नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शिड्यूल जारी किया। उन्होंने ने बताया कि एमए, एमएससी, एमकॉम, एमबीए, एमसीए पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 जनवरी तक चलेगी। आवेदन की तिथि में इसके बाद नहीं बढ़ाई जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक के सभी पार्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। छात्र पीजी में नामांकन करा सकते हैं। इसके बाद 25 जनवरी को पहली मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। इस सूची के आधार पर नामांकन 31 जनवरी तक संचालित होगा।
वहीं, पहली सूची के आधार पर नामांकन के बाद खाली बची सीटों पर नामांकन के लिए दो फरवरी से छह फरवरी तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। दूसरी मेधा सूची आठ फरवरी को प्रकाशित होगी और विद्यार्थी 13 फरवरी तक नामांकन ले सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।