Hindi Newsकरियर न्यूज़Application for Nine posts of Senior Research Fellow

सीनियर रिसर्च फेलो के नौ पदों के लिए करें आवेदन

रीजनल आयुर्वेद रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरएआरआई), ईटानगर ने स्वास्थ्य रक्षण प्रोग्राम और एमई-प्लान में नौ पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। सीनियर रिसर्च फेलो के इन रिक्त पदों को वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर...

हिन्दुस्तान टीम नई दिल्ली Sat, 12 May 2018 05:43 PM
share Share

रीजनल आयुर्वेद रिसर्च इंस्टीट्यूट (आरएआरआई), ईटानगर ने स्वास्थ्य रक्षण प्रोग्राम और एमई-प्लान में नौ पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। सीनियर रिसर्च फेलो के इन रिक्त पदों को वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर भरा जाएगा। इंटरव्यू का आयोजन 21 मई 2018 को किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार निर्धारित तिथि पर तय पते पर पहुंचकर इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

सीनियर रिसर्च फेलो (स्वास्थ्य रक्षण प्रोग्राम), पद : 01
सीनियर रिसर्च फेलो (एमई-प्लान), पद : 08

योग्यता : 
- मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएएमएस किया हो। किसी रिसर्च प्रोजेक्ट में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी। 
- साइंटिफिक डाक्युमेंट्स/आर्टिकल्स/टेक्निकल रिपोर्ट्स की ड्राफ्टिंग एडिटिंग करना आता हो। 
- उम्मीदवार को कम्प्यूटर एप्लीकेशंस का ज्ञान होना आवश्यक है। 

आयुसीमा : अधिकतम 35 वर्ष। 

वेतनमान : 28,000 रुपये प्रतिमाह के साथ एचआरए मिलेगा। 

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन प्रक्रिया : 
- इच्छुक उम्मीदवारों को वेबसाइट www.ccras.nic.in पर लॉगइन करना होगा। 
- होमपेज खुलने पर वैकेंसी सेक्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- यहां Walk-in-Interview for the posts of Senior Research Fellow (Ayurveda) at RARI Itanagar लिंक के नीचे एडवर्टाइजमेंट ऑप्शन क्लिक करें।
- क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा। 
- विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें। 
- पुन: पेज पर वापस आएं और एडवर्टाइजमेंट के आगे एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें। 
- क्लिक करते ही आवेदन पत्र का प्रारूप खुल जाएगा। इसे भरें और दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्धारित तिथि पर इंटरव्यू में शामिल होने के लिए पहुंचें। 

यहां होगा वॉक-इन-इंटरव्यू :
असिस्टेंट डायरेक्टर(आयुर्वेद), एससी-IV, इंचार्ज आर.ए.आर.आई, ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश

महत्वपूर्ण तिथि : 

वॉक-इन-इंटरव्यू की निर्धारित तिथि : 21 मई 2018 

अधिक जानकारी यहां : 

वेबसाइट : www.ccras.nic.in

ई-मेल :  arri.itanagar@gmail.com, arri-itanagar@gov.in

फोन : 0360-2212284
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें