Hindi Newsकरियर न्यूज़Application for admission to 120 lakh seats in Patliputra University from 25

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में 1.20 लाख सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन 25 से

Patliputra University Application 2023: प्रो. एके नाग ने बताया कि अल्पसंख्यक कॉलेजों को भी विवि की ओर से तय समय-सीमा के भीतर ही नामांकन लेने होंगे।

Saumya Tiwari वरीय संवाददाता, पटनाMon, 10 April 2023 06:16 AM
share Share

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2023-26 में नामांकन के लिए कवायद शुरू कर दी है। कुलपति प्रो. आरके सिंह की अध्यक्षता में हुई नामांकन समिति की बैठक में दाखिले को लेकर रूपरेखा तय कर ली गई। स्नातक नियमित और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए 25 अप्रैल से आवेदन लिए जाएंगे। इसमें पटना और नालंदा जिले के 69 कॉलेजों में पारंपरिक विषयों में लगभग एक लाख 20 हजार और व्यावसायिक विषयों के लगभग 5500 सीटों पर नामांकन लिए जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया जून में पूरी हो जाएगी। कक्षाएं जुलाई से आरंभ होंगी।

छात्र कल्याण संकायध्यक्ष प्रो. एके नाग ने बताया कि पटना और नालंदा जिले के 26 अंगीभूत कॉलेज, संबंधन प्राप्त 43 निजी कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया विवि की ओर से 25 अप्रैल से होंगे। इसमें ऑनलाइन आवेदन विवि की वेबसाइट https// admission. ppuponline. in/ से लिए जाएंगे। विवि की ओर से मेधा सूची के अनुसार चार राउंड में ऑनलाइन कटऑफ जारी किया जाएगा। इसके आधार पर कॉलेजों में नामांकन होंगे।

समय सीमा में लेना होगा नामांकन प्रो. एके नाग ने बताया कि अल्पसंख्यक कॉलेजों को भी विवि की ओर से तय समय-सीमा के भीतर ही नामांकन लेने होंगे। नामांकन प्रक्रिया संबंधित कॉलेज की ओर से ही संचालित होंगे। यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी। इसकी पूरी सूचनाएं विवि प्रशासन को देनी होगी। निर्धारित समय सीमा के बाद कॉलेज नामांकन नहीं ले सकेंगे।

मॉपअप राउंड कॉलेजों में संचालित विवि की ओर से निर्धारित चार राउंड की नामांकन प्रक्रिया होगी। इसके बाद जिन कॉलेजों में सीटें बची होंगी, वहां नामांकन प्रक्रिया मॉपअप राउंड से होगी। इसके लिए विवि की ओर से ही समय निश्चित किए जाएंगे। इसके बाद कॉलेज खाली सीटों पर कटआफ के अनुसार नामांकन लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें