Hindi Newsकरियर न्यूज़Application for admission in PU graduate course begins opportunity till May 20

पीयू स्नातक कोर्स में दाखिले को आवेदन शुरू, 20 मई तक मौका

​​​​​​​ पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षा 20 और 22 अप्रैल से होगी। पार्ट थ्री में करीब 90 हजार और पार्ट टू में एक लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस बाबत कुलपति प्रो. आरक

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, पटनाFri, 19 April 2024 07:18 AM
share Share
Follow Us on

 पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष की परीक्षा 20 और 22 अप्रैल से होगी। पार्ट थ्री में करीब 90 हजार और पार्ट टू में एक लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस बाबत कुलपति प्रो. आरके सिंह ने परीक्षा कदाचारमुक्त कराने का निर्देश दिया है। कुल 63 केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें पटना, बाढ़ और नालंदा में केन्द्र हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. मनोज कुमार ने कहा कि परीक्षा शुरू होने के 45 मिनट पहले प्रश्न को स्ट्रांग रूम से लाएंगे।

परीक्षा में कॉलेज की राशि खर्च करने का निर्देश कुलपति ने निर्देश दिया है कि परीक्षा में कॉलेज मद से आवश्यक राशि का खर्च करें, खाता का संचालन आरंभ होने के बाद सभी परीक्षा केंद्रों को राशि दी जाएगी। दूसरी तरफ विवि का सत्र नियमित रखने के लिए समय पर परीक्षा कराएं। वीसी ने कहा कि खाता का संचालन शुरू होने के बाद कॉलेजों को राशि दी जाएगी।

किस कॉलेज में कितनी सीटें

कॉलेज सीटें

मगध महिला 1136

बीएन कॉलेज 1130

पटना साइंस कॉलेज 750

पटना कॉलेज 950

वाणिज्य महाविद्यालय 585

कुल 4531

 

पटना, वरीय संवाददाता। पटना विश्वविद्यालय में चार वर्षीय यूजी (नियमित) एवं तीन वर्षीय यूजी (सेल़्फ फाइनेंस) प्रोग्राम में नामांकन के लिए गुरुवार से आवेदन का ऑनलाइन लिंक जारी कर दिया गया।

पटना विश्वविद्यालय में नामांकन लेने के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

मीडिया प्रभारी सह डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि राजभवन सचिवालय के आदेश के बाद इंटर के अंकों के आधार पर ही नामांकन स्नातक में होगा। इसके लिए राजभवन से पत्र प्राप्त हो चुका है। नामांकन 4531 में सीटों पर लिया जाएगा। सभी कॉलेजों में स्नातक की अलग-अलग सीटें निर्धारित हैं।

पटना विश्वविद्यालय के कॉलेजों में बीए, बीएससी और बीकॉम कोर्स में नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं अलग-अलग कॉलेजों का चयन कर सकते हैं। एक छात्र न्यूनतम तीन कॉलेज का चयन कर सकते हैं। आवेदन के समय सभी वर्गों के लिए 1100 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं वोकेशनल सेल्फ फाइनेंस प्रोग्राम में नामांकन के लिए अलग-अलग आवेदन करने होंगे। इसमें बीसीए, बीबीए, बीएमसी, बीएससी इनवारयमेंटल साइंस, बीएससी बॉयोटेक्नोलॉजी, बीएससी बॉयोकैमेस्ट्री सहित कई पाठॺक्रमों में नामांकन होगा। जिन पाठॺक्रम में नामांकन लिया जाना है, उसकी पूरी सूची वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मई है। नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो अनिल कुमार, कुलसचिव प्रो खगेन्द्र कुमार, प्रॉक्टर प्रो रजनीश कुमार आईक्यूएसी निदेशक प्रो विरेंद्र प्रसाद व परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार सिन्हा की उपस्थिति में जारी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें