नवोदय विद्यालय में दाखिले को आवेदन तिथि 31 अक्तूबर तक बढ़ी
जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दी गई है। नवोदय में कक्षा 9 और 11 की खाली सीटों पर दाखिला लेने के इच्छुक छात्र और छात्राएं अगले एक महीने तक आवेदन कर
JNV Admission 2023: उपायुक्त नेहा सिंह ने बताया कि गांव रसूलपुर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9 और 11 वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 31 अक्तूबर तक कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि विद्यालय की कक्षा नौंवी और 11 वीं में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 10 फरवरी 2024 को किया जाएगा। जिला में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थी शैक्षणिक सत्र 2023-24 के दौरान जिला में स्थित सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से अध्ययनार्थ होना चाहिए। विद्यालय समिति की वैबसाईट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। विद्यालय में कक्षा 6 से 12वीं तक सह-शैक्षिक तथा पूर्णत आवासीय आदि गतिविधियां करवाई जाती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।